scriptसपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ओवैसी के सुर में सुर मिलाया कहा, वह जगह बाबरी मस्जिद थी, बाबरी मस्जिद है और हमेशा रहेगी | Lucknow SP MP Shafiqur Rahman Burke Babri Masjid Ayodhya mosque Muslim | Patrika News

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ओवैसी के सुर में सुर मिलाया कहा, वह जगह बाबरी मस्जिद थी, बाबरी मस्जिद है और हमेशा रहेगी

locationलखनऊPublished: Aug 07, 2020 09:10:03 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

ताकत के बल पर कराया कोर्ट से फैसला, मस्जिद थी और रहेगी

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ओवैसी के सुर में सुर मिलाया कहा, वह जगह बाबरी मस्जिद थी, बाबरी मस्जिद है और हमेशा रहेगी

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ओवैसी के सुर में सुर मिलाया कहा, वह जगह बाबरी मस्जिद थी, बाबरी मस्जिद है और हमेशा रहेगी

लखनऊ. संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ओवैसी के सुर में सुर में मिलाया। बर्क ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर के भूमि पूजन को लेकर कहा वह जगह बाबरी मस्जिद थी, बाबरी मस्जिद है और हमेशा रहेगी। भाजपा और संघ ने अपनी ताकत के बल पर कोर्ट से अपने हक में फैसला कराकर मंदिर की संग-ए-बुनियाद रखकर जम्हूरियत और सेक्युलीरिज्म का कत्ल किया है।
सपा सांसद बर्क ने बुधवार कहा कि भाजपा हुकूमत ने मुल्क के लिए दी गई मुसलमानों की कुर्बानी को भुला दिया है। इसी मसले पर गुरुवार को सांसद डॉक्टर बर्क ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया था, उसमें सुबूत नहीं आस्था को आधार बनाया गया था। ऐसे में जिस जगह मस्जिद थी वहां मस्जिद रहेगी। मस्जिद की जगह को कोई मिटा नहीं सकता है। फैसला दिए जाने के बाद एक जज को राज्यसभा में भेजना शक की सुई को मजबूत करता है। जब वर्ष 1949 में वहां मूर्ति रखी गई तो तत्कालीन प्रधानमंत्री ने तत्कालीन डीएम को मूर्ति हटाने का निर्देश दिया था लेकिन डीएम ने इस्तीफा दे दिया। बाद में वह भी जनसंघ से चुनाव लड़कर जीते थे। उन्होंने सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन किया। मैंने फैसला आने के बाद भी मुसलमानों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें धैर्य रखें और आज भी यही बात दोहराता हूं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो