लखनऊ

लखनऊ के SSP ने ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए यह शख्त निर्देश

पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों की रहेगी पैनी नज़र

लखनऊNov 16, 2018 / 08:31 pm

Mahendra Pratap

लखनऊ के SSP ने ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए यह शख्त निर्देश

ritesh singh
लखनऊ , एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा आगामी त्यौहारों चेहल्लुम, चुप ताजिया व बारावफात के सम्बंध में ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

लखनऊ स्थित रिज़र्व पुलिस लाइन्स में आयोजित संगोष्ठी सदन में आगामी त्यौहार चेहल्लुम, चुप ताजिया व बारावफात के मद्देनजर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे मीटिंग में ड्यूटी में लगे पुलिस प्रशासन की ब्रीफिंग कर निम्नलिखित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एसएसपी निर्देश

1. उक्त आगामी त्यौहारों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्यूटी करेंगे।

2. कोई अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 9454401506 पर सूचित करेंगे ताकि शीघ्र-अतिशीघ्र प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
3. क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना को तुरंत अटेंड करेंगे साथ ही वायरलेस सेट अवश्य अपने साथ रखेंगे ताकि सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुगमता हो।

4 दुर्व्यवहार वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत चिन्हित कर वहाँ से हटा दे ताकि न्यूसेंस उत्पन्न न हो सके।
5 ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी अपने साथ हेलमेट, डण्डा, बॉडी प्रॉटेक्टर अनिवार्य रूप से रखेंगे।

6 किसी भी बाहरी फ़ोर्स को यदि ड्यूटी हेतु रुकने, रहने में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो S. P(पश्चिमी) से सम्पर्क करें।
7 अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करे ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।

8 रिस्पॉन्स टाइम ठीक रखें।

9 जुलूस के दौरान अक्सर देखने में आता है कि ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने की आशंका बनी रहती है इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था ड्यूटी में लगें पुलिसकर्मी जुलूस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनायें रखेंगे ताकि किसी को ट्रैफिक सम्बन्धी असुविधा न हो सके।
10 एलआईयू अपने इंटेलिजेंस को मजबूत बनाये रखे ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।

उक्त मीटिंग में एसएसपी लखनऊ समेत एसपी वेस्ट, एसपी एमसीआर, एसपी आरए, एडीएम वेस्ट , अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.