वाराणसी हवाई अड्डे पर 414 विमानों का आवागमन वर्तमान में वाराणसी हवाई अड्डे से हर सप्ताह 414 विमानों का आवागमन होता है। पांच एयरलाइन कंपनी- इंडिगों, एयरइंडिया, गो-फर्स्ट एअर, स्पाइस जेट, विस्तारा विमानो का संचालन कर रही है। इसके अलावा वाराणसी से अहमदाबाद, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, गोरखपुर, गुवाहटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुम्बई, पटना और लखनऊ के लिए उड़ाने उपलब्ध हैं। लखनऊ से काशी के लिए सीधी हवाई सुविधा शुरू होने से यात्रियों को कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंचने का लाभ मिलेगा। साथ ही इससे रोजगार और राजस्व भी बढ़ेगा।
पर्यटन को भी बढ़ावा वाराणसी विश्व विख्यात धार्मिक नगरी है। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वाराणसी के प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाओं से युक्त किया गया है। देश-विदेश के पर्यटक एवं श्रद्घालु पूरे वर्ष भर यहां आते रहते है। इससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेगी और सेवा क्षेत्र जैसे होटल, रेस्टोरेंट व ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का बिजनेस बढ़ेगा। उन्होने बताया कि उनकी पहल पर केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी भारत सरकार ने भी केन्द्रीय विमानन जी से लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सेवा संचालित करने का अनुरोध किया था।