उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया अन्य यूजी पाठ्यक्रमों की तरह ही है। छात्रों को एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है। उन्होंने कहा कि एक उम्मीदवार के पास पाठ्यक्रम में प्रवेश करने और आवेदन करने के लिए कक्षा 12 में जीव विज्ञान में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। प्रवेश, प्रवेश परीक्षा की योग्यता के आधार पर होगा।
जो छात्र इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं और प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं । प्रवेश के समय छात्र की आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। पांच साल के कोर्स में एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल होगी। श्रीवास्तव ने कहा कि बीएनवाईएस पाठ्यक्रम चिकित्सा विज्ञान से संबंधित है और इसमें उच्च रोजगार क्षमता है ।
इसे भी पढ़े: लामार्ट गर्ल्स कॉलेज में 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव ,जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को जारी किये निर्देश
इसमें शरीर की संरचना, शरीर क्रियाविधि, रोग के दौरान शरीर में होने वाले परिवर्तन तथा रोगों की पहचान करने के प्राकृतिक तरीकों जैसे चेहरे की आकृति विज्ञान आदि का अध्ययन किया जाएगा।
इसमें शरीर की संरचना, शरीर क्रियाविधि, रोग के दौरान शरीर में होने वाले परिवर्तन तथा रोगों की पहचान करने के प्राकृतिक तरीकों जैसे चेहरे की आकृति विज्ञान आदि का अध्ययन किया जाएगा।