लखनऊ

अब यूपी के गांवों बनेंगे सिनेगा हाल, 100 दर्शक देख सकेंगे फिल्म, आईडिए पर सरकार कर रही है मंथन

फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में प्रोसेसिंग यूनिट शीघ्रफिल्म सिटी की स्थापना के संबंध में कार्यवाही तेजराज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी

लखनऊJun 02, 2020 / 04:30 pm

Mahendra Pratap

अब यूपी के गांवों बनेंगे सिनेगा हाल, 100 दर्शक देख सकेंगे फिल्म, आईडिए पर सरकार कर रही है मंथन

लखनऊ. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन, अनलॉक-1 के रूप में आ गया है। अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाए यूपी सरकार प्रदेश में नए इनवेस्टमेंट को बढ़ावा दे रही है। जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। सरकार फिल्म निर्माण एवं फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राजधानी लखनऊ में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है। साथ ही फिल्म सिटी की स्थापना के बारे में पूरे जोर शोर से रणनीति तैयार कर रही है। ग्रामीण इलाकों में 100 दर्शकों के सिनेमा घर बनाएं जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान समय की जरूरत को देखते हुए पूर्व में स्थापित नीतियों में जरूरी संशोधन किए जाएं। फिर किए गए संशोधनों के संबंध में त्वरित निर्णय लेते हुए कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने यूपी फिल्म पालिसी-2018 समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दर्शकों की क्षमता के सिनेमा हाल के निर्माण की सम्भावनाओं पर भी विचार करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी की स्थापना के संबंध में भूमि का परीक्षण करा लिया जाए। फिल्म निर्माण के मार्ग में आने वाली बाधाओं व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए संशोधन किए जाएं।
अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपी फिल्म पालिसी-2018 के संबंध में कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं। बड़ी संख्या में फिल्म निर्माता व निर्देशक उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं। राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रोसेसिंग यूनिट तथा फिल्म सिटी की स्थापना के संबंध में कार्यवाही की जाएगी।

Home / Lucknow / अब यूपी के गांवों बनेंगे सिनेगा हाल, 100 दर्शक देख सकेंगे फिल्म, आईडिए पर सरकार कर रही है मंथन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.