scriptयूपी में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन : 10 मई से 11 और जिलों में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को टीका लगाने की मिली अनुमति | Lucknow UP 18-44 age group Coronavirus vaccination 10 May 11 districts | Patrika News

यूपी में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन : 10 मई से 11 और जिलों में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को टीका लगाने की मिली अनुमति

locationलखनऊPublished: May 09, 2021 02:26:10 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

UP 18-44 age group Coronavirus vaccination – 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों के टीकाकरण का दायरा बढ़ा- पहले चरण में सात जिले और दूसरे चरण में 11 जिले और शामिल किए गए

यूपी में कोरोनावायरस वैक्सिनेशन : 10 मई से 11 और जिलों में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को टीका लगाने की मिली अनुमति

यूपी में कोरोनावायरस वैक्सिनेशन : 10 मई से 11 और जिलों में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को टीका लगाने की मिली अनुमति

लखनऊ. UP 18-44 age group Coronavirus vaccination : यूपी में कोरोना वायरस कहर रोजाना अपने रंग दिखा रहा है। जनता को कोरोनावायरस सुरक्षा चक्र देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन का दायरा और बढ़ा दिया है। अभी तक यूपी के सात जिलों के 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन (UP 18-44 age group Coronavirus vaccination) हो रहा था। पर सोमवार 10 मई से अब यूपी के 18 जिलों में वैक्सीनेशन करने की अनुमति पर सहमति मिल गई है। पर सभी सचेत रहें बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन नहीं होगा। अत: नए 11 जिलों के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा कर टीका लगवाएं।
यूपी में 18 साल से ऊपर वाले जान लें वैक्सीनेशन का नियम, रजिस्ट्रेशन का स्टेपवाइज ये है पूरा प्रॉसेस

पहले चरण के सात जिले :- अभी तक कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित सात जिलों लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ और बरेली जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है।
नए 11 जिले और जुड़े :- रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और टीम 9 की बैठक में वैक्सीनेशन पर समीक्षा हुई और बैठक में यह एकमत से सहमति हुई कि सोमवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन 11 और जिलों में भी किया जाएगा। जिसमें नोएडा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, मथुरा, अयोध्या, झांसी, आगरा, गजियाबाद और प्रयागराज शामिल है।
Coronavirus vaccination : अब यूपी के युवाओं की बारी, सात शहरों में एक मई से होगा वैक्सीनेशन

ऑन द स्पॉट वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म :- इस वक्त पूरे प्रदेश में क़रीब 7000 बूथों पर कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है। सोमवार से इस संख्या में कुछ और इजाफा होगा। 8 मई को कोविडशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज़ लखनऊ पहुंची चुकी है। कोविडशील्ड और को—वैक्सीन की 50-50 लाख डोज़ के लिए योगी सरकार ने एडवांस पेमेंट कर दिया है। संभावना है कि वैक्सीन की अगली खेप शीघ्र लखनऊ पहुंच जाए। सोमवार से ऑन द स्पॉट जाकर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।
अब तक कुल 1,35,87,189 करोड़ को वैक्सीन डोज :- यूपी में अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले करीब एक करोड़ 8 लाख 55 हजार 900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज व 27 लाख 31 हजार 269 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार अब तक कुल 1,35,87,189 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष तक के एक लाख एक हजार 933 लोगों को अब तक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
18 प्लस के करीब 1.25 लाख का टीकाकरण :- शनिवार शाम तक 18 से 30 के बीच 4,68, 827 लाख जबकि 30 से 45 बीच वालों की संख्या 8,95, 611 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। वहीं 45 से 60 साल की उम्र वालों में 50 लाख 72 हजार 895 और 60 साल से अधिक उम्र वालों में 44 लाख 72 हजार 6 सौ 92 ने पंजीयन कराया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 18 से 44 साल की उम्र वालों ने करीब 1.25 लाख का टीकाकरण हो पाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो