scriptUP board result 2020: इंटर के छूटे विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जून को होंगे खत्म, 27 जून को रिजल्ट आने की उम्मीद | Lucknow UP board result 2020 Dinesh Sharma 10th result 12th result | Patrika News

UP board result 2020: इंटर के छूटे विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जून को होंगे खत्म, 27 जून को रिजल्ट आने की उम्मीद

locationलखनऊPublished: Jun 09, 2020 01:12:55 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा व 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 जून को जारी हो सकता है।

up_board_result_2020.jpg
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा व 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 जून को जारी हो सकता है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन खत्म हो चुका है और आज से जिन छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical exam of missing students) छूटी हैं उनके प्रैक्टिकल परीक्षाएं हो रहीं है। 10 जून को यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी।
यूपी बोर्ड 2020 (UP board result 2020) के लिए 10वीं के 30,24,632 व इंटर के 25,86,440 परीक्षार्थी सहित कुल 56,11,072 पंजीकृत हुए थे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी, 2020 से छह मार्च तक आयोजित की गई थीं। इन दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या लगभग तीन करोड़ हैं। इन कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 146755 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई थी।
छूटी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बाद तैयारियां तेज :- उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड 27 जून को 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है। दरअसल बोर्ड पहले ही 10वीं (high school result 2020) और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन खत्म कर चुका है और रिजल्ट की तैयारियों में लगा हुआ है। अभी बोर्ड 9 जून और 10 जून को इंटर के उन छात्राओं की परीक्षा ले रहा है जिनके प्रैक्टिकल परीक्षाएं छूट गई थी। इसके बाद रिजल्ट की तैयारियां जोर पकड़ेंगी।
27 जून को यूपी बोर्ड 2020 का रिजल्ट आएगा :- बोर्ड का मानना है कि 25 जून तक रिजल्ट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 27 जून को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण परीक्षा के मूल्यांकन में देरी हुई, वरना बोर्ड अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही नतीजे जारी कर देता।
कोविड महामारी से मूल्यांकन देर:- उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षाएं रिकार्ड समय में खत्म हो गई थी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिन व इंटरमीडिएट (up board inter result) की परीक्षाएं 15 दिन में खत्म हो गईं। पर कोविड महामारी से मूल्यांकन देर से शुरू।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो