script

यूपी में कोरोना वायरस से अब तक कुल 1857 लोगों की मौत

locationलखनऊPublished: Aug 06, 2020 11:17:52 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

बुधवार को दर्ज हुए कोरोना मामलों में सबसे अधिक 459 केस कानपुर नगर से मिले

यूपी में कोरोना वायरस से अब तक कुल 1857 लोगों की मौत

यूपी में कोरोना वायरस से अब तक कुल 1857 लोगों की मौत

लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। बुधवार को एक बार फिर 4154 नए मामले आए हैं। पूरे प्रदेश में कुल कोरोना वायरस पाजिटिव की संख्या एक लाख के पार हो गई है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस से अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 1857 लोगों की मौत हो गई है।
बुधवार को जारी यूपी सरकार के एक बयान के अनुसार, 41 हजार 973 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 60,558 हजार ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर लौट गए हैं। बयान के अनुसार, बीते 24 घंटे में 40 मौतों में से सबसे अधिक छह मौतें कानपुर में हुई हैं। वाराणसी, झांसी, ललितपुर में तीन-तीन और प्रयागराज, बरेली, बुलंदशहर, चंदौली और बस्ती में दो-दो लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। बयान में कहा गया कि संक्रमण के सबसे अधिक 459 मामले कानपुर नगर से सामने आए हैं। वहीं लखनऊ से 336 और प्रयागराज से 204 नए संक्रमित मिले हैं।
बुधवार को दर्ज हुए कोरोना के मामलों में सबसे अधिक 459 केस कानपुर नगर से मिले हैं। इसके बाद लखनऊ में 336, नोएडा 100 , गाज़ियाबाद 139, वाराणसी 131, प्रयागराज 204, बरेली 126, झांसी 47, मेरठ 57, गोरखपुर 100, जौनपुर 112, मुरादाबाद 82, आगरा 41, बलिया 128, अलीगढ़ 79, बुलंदशहर 28, हापुड़ 14, अयोध्या 50, देवरिया 66, बाराबंकी 63, गाजीपुर 61, हरदोई 28, सहारनपुर 51, शाहजहांपुर 33, रामपुर 50, आजमगढ़ 94, संभल 23, चंदौली 26, संत कबीरनगर 52, बस्ती 25, मथुरा 28, मुज़फ्फरनगर 28, सिद्धार्थनगर 37, उन्नाव 54, कन्नौज 32, महाराजगंज 48, पीलीभीत 33, सुल्तानपुर 30, मिर्ज़ापुर दो, गोंडा 64, बिजनौर पांच, फ़िरोज़ाबाद 24, मैनपुरी 20, इटावा 46, कुशीनगर 46, अमरोहा 15, बागपत सात, भदोही 15, रायबरेली 32, सोनभद्र 54, मऊ 21, बहराइच 81, फतेहपुर 30, सीतापुर 21, फर्रुखाबाद 17, अमेठी 22, लखीमपुर 79, जालौन 123, प्रतापगढ़ 60, शामली सात, बदायूं 52, कासगंज आठ, औरैया 18, ललितपुर 22, एटा 30, कौशाम्बी 27, बांदा 10, हमीरपुर छह, महोबा चार, बलरामपुर 14, कानपुर देहात 26, हाथरस 17, चित्रकूट 13, अम्बेडकर नगर 11 और श्रावस्ती 10 हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो