scriptयूपी में कोरोना वायरस की संख्या में अचानक इजाफा, 41 जिले कोविड मुक्त | Lucknow UP coronavirus numbers suddenly increase 41 city covid free | Patrika News

यूपी में कोरोना वायरस की संख्या में अचानक इजाफा, 41 जिले कोविड मुक्त

locationलखनऊPublished: Oct 24, 2021 06:02:41 pm

– बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना वायरस की संख्या 103 हुई- दो करोड़ 95 लाख ने टीके की दोनों डोज प्राप्त की

233 coronavirus new cases in rajasthan

छत्तीसगढ़ में अचानक सामने आए कोरोना संक्रमण के 214 नए मरीज, दुर्ग में मिले सर्वाधिक मरीज

लखनऊ. UP coronavirus update यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। नई जांच रिपोर्ट में पूरे प्रदेश में इस वक्त एक्टिव कोरोना केस 100 के पार चले गए हैं। इस वक्त 103 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वही खुशखबर है कि, 41 जिले कोरोना वायरस मुक्त हैं। शुक्रवार को एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 85 तक पहुंचा था।
10 जिलों में 13 नए संक्रमित :- अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को बताया कि, पिछले 24 घंटे में राज्य के 10 जिलों में 13 नए संक्रमित मिले है जबकि चार स्वस्थ भी हुए। 41 जिलों में आज कोरोना का कोई मरीज नहीं है।
2.95 करोड़ ने लगाई दोनों डोज :- प्रदेश में अब तक 12.54 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। नौ करोड़ 58 लाख 81 हजार लोगों को पहली डोज मिल चुकी है, जबकि दो करोड़ 95 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है।
65 फीसदी ने लगवाई एक डोज :- अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत ने बताया कि, टीकाकरण के लिए पात्र 20.03 फीसदी प्रदेशवासी पूरी तरह टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं। 65 फीसदी से अधिक लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है।
कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को योगी सरकार देगी आर्थिक मदद, जानें किस को मिलेगी कितनी मदद

41 जिलों में कोई कोविड मरीज नहीं :- अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत ने बताया कि, अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चत्रिकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो