scriptसीएम योगी का टी3 फॉर्मूला हुआ कारगर, कौशांबी में सिर्फ तीन एक्टिव केस, लखनऊ में सर्वाधिक | Lucknow UP coronavirus update CM Yogi T3 Formula kaushambi 3 active ca | Patrika News

सीएम योगी का टी3 फॉर्मूला हुआ कारगर, कौशांबी में सिर्फ तीन एक्टिव केस, लखनऊ में सर्वाधिक

locationलखनऊPublished: Jun 13, 2021 05:49:41 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

– यूपी में कोरोना वायरस पर लगाम कसने में सीएम योगी आदित्यनाथ का टी3 फॉर्मूला बेहद कारगर – यूपी में इस वक्त कुल 9806 कोरोना वायरस एक्टिव केस

Corona Virus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 158701 पहुंचा, लखनऊ में हालत सबसे भयानक

Corona Virus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 158701 पहुंचा, लखनऊ में हालत सबसे भयानक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. UP corona virus update यूपी में कोरोना वायरस पर लगाम कसने में सीएम योगी आदित्यनाथ का टी3 फॉर्मूला (CM Yogi T3 Formula) बेहद कारगर साबित हो रहा है। यूपी में इस वक्त कुल 9806 कोरोना वायरस एक्टिव केस है। इस वक्त सबसे कम कौशांबी तीन, महोबा छह और हमीरपुर में सात एक्टिव केस हैं। प्रदेश के कुल 75 में से 70 जिलों में कोरोना के 300 एक्टिव केस हैं। सिर्फ पांच जिलों में ही 300 से अधिक संक्रमित अभी भी हैं।
यूपी सरकार एक लाख युवाओं को देगी सरकारी नौकरी, जानें किस विभाग में हैं कितनी वैकेंसी

लखनऊ में सबसे अधिक एक्टिव केस :- सीएम योगी के ट्रैक, टेस्ट एंड ट्रीट फॉर्मूला से सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन काफी नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे की जांच रिपोर्ट में 524 नए केस सामने आए, जबकि 1757 लोग इसके कहर से उबरे भी हैं। जिन पांच जिलों में कोरोना के 300 से ज्यादा संक्रमित हैं। उनमें लखनऊ में 454, गोरखपुर में 428, आजमगढ़ में 384, मेरठ में 340 और प्रयागराज में 302 मरीज हैं। अब तक प्रदेश में कुल 17 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 16.7 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.1 प्रतिशत है। शनिवार को प्रदेश में 79 रोगियों की कोरोना से मौत हुई।
युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन अभियान :- यूपी में 2.74 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक 5 करोड़ 30 लाख टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है। शनिवार को पाजिटिविटी रेट 0.2 फीसद रहा। कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर से बचने के लिए युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 1,87,05,919 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। इसमें से 37,63,040 लोगों को दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। यूपी में अब तक कुल 2,24,68,959 डोज़ लगाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो