scriptयूपी कोरोनावायरस अपडेट: बीते 24 घंटे में प्रदेश में 21,331 नए मरीज मिले, 278 की मौत | Lucknow UP Coronavirus update Past 24 hours 278 death 21,331 patients | Patrika News

यूपी कोरोनावायरस अपडेट: बीते 24 घंटे में प्रदेश में 21,331 नए मरीज मिले, 278 की मौत

locationलखनऊPublished: May 10, 2021 05:59:16 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

UP Coronavirus update राहत : संक्रमित संख्या से अधिक लोग डिस्चार्ज हुए, जिनकी संख्या 29,709 है

यूपी कोरोनावायरस अपडेट: बीते 24 घंटे में यूपी में 21,331 नए मरीज मिले, 278 की मौत

यूपी कोरोनावायरस अपडेट: बीते 24 घंटे में यूपी में 21,331 नए मरीज मिले, 278 की मौत

लखनऊ. UP Coronavirus update उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,331 नए मामले पाए गए हैं। 278 कोरोनावायरस संक्रमित की मृत्यु हो गई है। आज भी राहत की यह बात रही की संक्रमित संख्या से अधिक लोग डिस्चार्ज हुए। जिनकी संख्या 29,709 है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 है। प्रदेश में कल 2,14,977 टेस्ट किए गए।
कोरोना वायरस की रफ्तार छोटे जिलों व गांवों में हुई तेज

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आज से प्रदेश में 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन 18 जनपदों में किया गया है। इससे पहले यह 7 जनपदों में चल रहा था। अब तक 1,09,39,775 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है। 27,85,013 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।
नए मरीजों की संख्या कम हुई :- रविवार का दिन यूपी के लिए राहत भरा रहा। नए मरीजों की संख्या कमी आई तो ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ गया। रविवार को कुल 23333 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिले। साथ ही 34636 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। कुल 296 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। अप्रैल में कोरोनो के अधिकतम मरीज मिलने के बाद से 09 मई तक लगभग 77 हजार संक्रमित मरीज कम हो गए हैं।
पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू होंगे :- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार से कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों के लिए जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू होंगे। इसमें कोरोना से मुक्त होने के बाद मरीजों को जो दिक्कतें आ रही हैं, उसका इलाज होगा। पोस्ट कोविड केयर सेंटर पर एक फिजिशियन, एक मानसिक रोग विशेषज्ञ और एक फिजियोथेरेपिस्ट की ड्यूटी लगेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो