script

कोरोना वायरस संक्रमण से लखनऊ विश्वविद्यालय के एक और प्रोफेसर का निधन

locationलखनऊPublished: Apr 06, 2021 11:38:24 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

दो प्रोफेसरों की मौत से लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी स्तब्ध अभी करीब एक दर्जन और शिक्षक कोरोना की चपेट में

कोरोना वायरस संक्रमण से लखनऊ विश्वविद्यालय के एक और प्रोफेसर का निधन

कोरोना वायरस संक्रमण से लखनऊ विश्वविद्यालय के एक और प्रोफेसर का निधन

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ भी कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection updates) की चपेट में बुरी तरह से आ गई है। कोरोना वायरस (Coronavirus updates) की लखनऊ विश्वविद्यालय पर काली छाया पड़ गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके शर्मा के निधन के बाद अब संस्कृत विभाग के वरिष्ठ शिक्षक पद्मश्री प्रो. बीके शुक्ला (Professor BK Shukla) का भी मंगलवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। प्रो. शुक्ला को होली से पहले संक्रमण हो गया था। हालात गंभीर होने पर होली के बाद उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उनका निधन (death) हो गया।
यूपी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित 31 मरीजों की मौत

बीते 24 घंटे में सोमवार को लखनऊ में 1133 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोनावायरस ने पांच मरीजों की जान ले ली। रविवार को 1129 मरीज पाए गए थे, छह मरीज कोरोना के शिकार हुए। लविवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की। अब तक दो प्रोफेसरों की मौत से लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी स्तब्ध हैं। प्रो. शुक्ला के अतिरिक्त करीब एक दर्जन और शिक्षक भी कोरोना की चपेट में हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो