दो माह पूर्व धान खरीद लक्ष्य पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
यूपी सरकार ने अब तक 60 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद कर रिकार्ड कायम किया

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ की सतर्कता और चेतावनी ने काम किया है। यूपी सरकार ने वर्ष 2020-21 में 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के लक्ष्य को दो माह पूर्व पूरा करने वाला उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है। पर किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सीएम योगी के निर्देश के अनुसार, किसानों से धान की खरीद 28 फरवरी तक जारी रहेगी। अब तक 60 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद कर रिकार्ड कायम किया है।
आठ लाख किसानों 7800 करोड़ रुपए का भुगतान :- अभी तक की सूचनानुसार देश के किसी भी राज्य ने धान खरीद के अपने लक्ष्य को अभी तक पूरा नहीं किया है। यूपी सरकार ने वर्ष 2020-21 में 55 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया था पर प्रदेश सरकार ने अब तक 60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद पूरी कर ली है। यह टारगेट पिछले वर्ष की इस अवधि तक की हुई धान खरीद का लगभग डेढ़ गुना है। धान और अन्य खरीफ फसलों की खरीद 28 फरवरी तक की जाएगी। अभी तक की धान खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने करीब आठ लाख किसानों को अभी तक लगभग 7800 करोड़ रुपए का भुगतान किया। पिछले चार साल में यूपी के धान किसानों को लगभग 32000 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।
4000 हजार केंद्रों से 11 एजेंसियां खरीद रहीं हैं धान :- यूपी में एक अक्टूबर से करीब 4000 हजार केंद्रों पर 11 एजेंसियां धान खरीद कर रही है। वर्ष 2020-21 में 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रेड ए के धान के लिए सरकार ने एमएसपी 1888 रुपए प्रति क्विंटल और सामान्य के लिए 1,868 रुपए प्रति क्विंटल का भाव तय किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज