लखनऊ

UP Top News : यूपी में धान खरीद के लिए 3000 केंद्र, किसानों का पंजीकरण अनिवार्य

Top News- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

लखनऊSep 23, 2020 / 01:17 pm

Mahendra Pratap

UP Top News : यूपी में धान खरीद के लिए 3000 केंद्र, किसानों का पंजीकरण अनिवार्य

हरदोई. लड्डुओं के लिए मशहूर संडीला में नवंबर से बनेगी ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवॉल्वर, लखनऊ के सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड से समझौता, .32 रिवॉल्वर की कीमत 1.6 लाख रुपए होगी, इससे लोगों को अब वर्ल्ड क्लास हथियार मिलेगा।
लखनऊ. निजी अस्पतालों की लापरवाही से 48 कोरोना संक्रमितों की मौत, जिला प्रशासन नोटिस जारी कर मांगा जवाब।

लखनऊ. यूपी में एमएसपी के नीचे अनाज नहीं खरीदेंगी प्राइवेट मंडियां, सीएम योगी का भाकियू को आश्वासन, किसान नेताओं ने 16 बिंदुओं का मांगपत्र सीएम योगी को सौंपा, एमएसपी रेट को लेकर 25 सितम्बर से होगा आंदोलन।
लखनऊ. लैंड पूलिंग नीति को हरी झंडी, औद्योगिक विकास में अब स्वेच्छा से भागीदार बन सकेंगे भू-स्वामी, होगी नियमित आय मिलेगी 25 फीसदी विकसित भूमि।

लखनऊ. 100 वर्ष पुराने दुर्लभ वृक्षों की खोज में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार, जो बताएगा उसको मिलेगा इनाम।
लखनऊ. यूपी में धान खरीद के लिए 3000 केंद्र, किसानों का पंजीकरण अनिवार्य, पश्चिमी जिलों में एक अक्टूबर, पूर्वी जिलों में एक नवंबर होगी खरीद।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.