scriptUnlock 4 guidelines : यूपी में अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी, जानें क्या रहेगा बंद | Lucknow UP Unlock 4 Guidelines released what will be closed in up | Patrika News

Unlock 4 guidelines : यूपी में अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी, जानें क्या रहेगा बंद

locationलखनऊPublished: Aug 31, 2020 11:28:52 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

अनलॉक-3 सोमवार को खत्म हो जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-4 की गाइड लाइन रविवार को जारी कर दी है।

Unlock 4 guidelines : यूपी में अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी, जानें क्या रहेगा बंद

Unlock 4 guidelines : यूपी में अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी, जानें क्या रहेगा बंद

लखनऊ. अनलॉक-3 सोमवार को खत्म हो जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-4 की गाइड लाइन रविवार को जारी कर दी है। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अनलॉक-4 का शासनादेश जारी कर दिया है। अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार जानें क्या कब से खुलेगा और क्या रहेगा बंद।
1.सभी सिनेमाहाल, तरणताल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, सभागार बंद रहेंगे।
2.ओपेन एयर थिएटर 21 सितम्बर से खोले जा सकेंगे।
3.राज्यों के बीच व राज्य के अंदर व्यक्तियों व माल के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी।
4.पैसेंजर ट्रेनों से आवागमन, घरेलू हवाई यात्राओं व विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को छूट होगी।
5.कन्टेनमेंट जोन में सख्ती होगी
6.कन्टेनमेंट जोन में सघन कान्टैक्ट ट्रेसिंग और हाउस टू हाउस सर्विलांस होगा। केवल 7.चिकित्सीय आपाताकालीन स्थिति व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को छोड़कर कोई भी व्यक्ति न अंदर आ सकेगा, न बाहर जा सकेगा।
8.सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे। 21 सितम्बर से कन्टेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्र में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल कालेज जा सकेंगे।
9.स्कूलों में 50 प्रतिशत शिक्षक व कर्मचारियों को आनलाइन परामर्श के लिए बुलाया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो