scriptयूपीपीसीएस 2018 में अनुज नेहरा ने किया टॉप, संगीता राघव को मिला दूसरा स्थान | Lucknow UPPCS 2018 Result declared Anuj Nehra Topper Sangeeta Raghav 2 | Patrika News

यूपीपीसीएस 2018 में अनुज नेहरा ने किया टॉप, संगीता राघव को मिला दूसरा स्थान

locationलखनऊPublished: Sep 12, 2020 10:31:59 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

यूपी पीसीएस (UPPCS 2018 Result) के दोनों टॉपर हरियाणा सेकाबिल अभ्यर्थी न मिलने पर 12 पद खाली

यूपीपीसीएस 2018 में अनुज नेहरा ने किया टॉप, संगीता राघव को मिला दूसरा स्थान

यूपीपीसीएस 2018 में अनुज नेहरा ने किया टॉप, संगीता राघव को मिला दूसरा स्थान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 (UPPCS 2018 Result) के नतीजों की घोषणा कर दी। कुल 988 पदों के लिए हुई भर्ती में 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि योग्य अभ्यर्थी न मिलने से 12 पद खाली रह गए हैं। पीसीएस 2018 में अनुज नेहरा (Anuj Nehra) ने टॉप किया है। जबकि संगीता (Sangeeta Raghav) ने दूसरा और ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टॉपर अनुज और संगीता दोनों ही हरियाणा के निवासी हैं। इन्होंने ने ही पहला और दूसरा स्थाना हासिल किया है। पांचवें स्थान पर रहने वाले कर्मवीर भी बिहार के हैं। यह पहली बार है जब यूपी पीसीएस में अन्य प्रदेशों के युवाओं का दबदबा है।
पीसीएस-2018 का इंटरव्यू 25 अगस्त को पूरा हुआ था। इसकी मुख्य परीक्षा इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की तर्ज पर आयोजित की गई थी। पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों पर भर्ती होनी था। हालांकि इंटरव्यू 984 पदों के लिए आयोजित किया गया। सहायक नगर आयुक्त के एक रिक्त पद और लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन रिक्त पदों का चयन केवल मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है। मुख्य परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 2669 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2018 के परिणाम (UPPCS 2018 Result)

पानीपत की अनुज नेहरा (Anuj Nehra)- टॉप
गुड़गांव की संगीता राघव (Sangeeta Raghav)- दूसरा
मथुरा की ज्योति शर्मा – तीसरा
जालौन के विपिन कुमार शिवहरे- चौथा
पटना के कर्मवीर केशव- पांचवां
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो