script

यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित, नई तारीख की घोषणा शीघ्र

locationलखनऊPublished: Dec 21, 2019 10:52:04 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

यूपीटीईटी परीक्षा की नई तारीख की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित, नई तारीख की घोषणा शीघ्र

यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित, नई तारीख की घोषणा शीघ्र

लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून की वजह से पूरे प्रदेश में बिगड़े हालात की वजह से उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर रविवार को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) को स्थगित कर दिया गया है। यूपीटीईटी परीक्षा की नई तारीख की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) स्थगित की जाती है। परीक्षा की नई तिथि की सूचना शीघ्र दी जाएगी। इस परीक्षा में 16.58 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यूपीटीईटी परीक्षा के लिए 1986 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे थे पर प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी जल्दी ही दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो