scriptआज का हिंदुस्तान ‘भगवान राम’ का हिंदुस्तान नहीं : मुनव्वर राणा | Lucknow Urdu poet Munawwar Rana India Lord ram Disputed statement | Patrika News

आज का हिंदुस्तान ‘भगवान राम’ का हिंदुस्तान नहीं : मुनव्वर राणा

locationलखनऊPublished: Aug 10, 2020 05:29:07 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

मशहूर व हरदिल अजीज शायर मुनव्वर राणा ने राम मंदिर के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहाकि आज का हिंदुस्तान ‘भगवान राम’ का हिंदुस्तान नहीं है क्योंकि न्यायालय आस्था के सवाल पर इंसाफ नहीं दे सकता, फैसला दे सकता है।

आज का हिंदुस्तान 'भगवान राम' का हिंदुस्तान नहीं : मुनव्वर राणा

आज का हिंदुस्तान ‘भगवान राम’ का हिंदुस्तान नहीं : मुनव्वर राणा

लखनऊ. मशहूर व हरदिल अजीज शायर मुनव्वर राणा ने राम मंदिर के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहाकि आज का हिंदुस्तान ‘भगवान राम’ का हिंदुस्तान नहीं है क्योंकि न्यायालय आस्था के सवाल पर इंसाफ नहीं दे सकता, फैसला दे सकता है। उन्होंने कहा कि मुझसे हिंदू भी नाराज रहते हैं और मुसलमान भी नाराज रहते हैं, लेकिन हम जिम्मेदारी से बात करते हैं, मैं ऐसा कोई बात नहीं करना चाहता जिस पर मुझे शर्मिंदगी और माफी मांगना मांगना पड़े।
मुनव्वर राणा ने कहाकि, मैंने हमेश अयोध्या मुद्दे पर अदालत में जाने की मुखालफत की है। आस्था के फैसले अदालत में नहीं होते। अदालत कैसे बताएगा कि भगवान राम कहां पैदा हुए यह फैसला म्युचुअली बैठकर हो सकता है। कोशिश की गई लेकिन दबाव नहीं बनाया गया। अदालत को दोनों पार्टियों को बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी और हिंदू पक्षकार को सबको शक्ति के साथ छह महीने के अंदर तय कीजिए या हिंदुस्तान छोड़कर जाइए। हिंदुस्तान को खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि ‘मेरी चलती तो एक तरफ मंदिर बनता दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी बनाई जाती। अदालत में जो फैसले होते हैं इंसाफ नहीं होता यहां जरूरत इंसाफ की थी।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो