लखनऊ

उत्तर प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें, जो बनीं अखबारों की सुर्खियां

आज के अखबारों में छपी 10 बड़ी खबरें, यहां पढ़ें कहां क्या हुआ…

लखनऊJun 10, 2020 / 12:19 pm

Mahendra Pratap

उत्तर प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें, जो बनीं अखबारों की सुर्खियां

लखनऊ. बुधवार, 10 जून, 2020 को राजधानी लखनऊ से प्रकाशित विभिन्न समाचार-पत्रों में यह अहम सुर्खियां छाई हुई हैं।
1. यूपीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी, अक्टूबर में होगी पीसीएस प्री परीक्षा

UPPSC Calendar 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया। कैलेंडर में उन सात भर्ती परीक्षाओं को प्रमुखता से शामिल किया गया है, जिसे आयोग को लॉकडाउन के कारण टालना पड़ा था। आयोग के इस कैलेंडर में कुल 13 भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं, जो 18 जुलाई से शुरू होकर 13 फरवरी 2021 तक कराई जाएंगी। आयोग ने इस वर्ष 10 जनवरी को वर्ष 2020 की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया था, जिसमें 16 भर्ती परीक्षाएं शामिल थीं।
2. भाजपा देगी कमल की खुशबू वाले मास्क और सैनिटाइजर

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा कानपुर-बुंदेलखंड में कमल के फूल की खुश्बू वाले मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा। सैनिटाइजर की शीशी पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की तस्वीरें चस्पा रहेंगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए बीजेपी मास्क और सैनिटाइजर वितरण की मुहिम चलाई जाएगी। अल्पसंख्यक इलाकों में घर-घर बीजेपी का मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाया जाएगा, जिससे कमल के फूलों की खुश्बू आएगी। कानपुर-बुंदेलखंड में 13 जिले आते हैं। यह बीजेपी का गढ़ माना जाता है। कानपुर-बुंदेलखंड में 10 लोकसभा सीटें है।
3. यूपी में निवेश करना हुआ अब और आसान इन्वेस्ट यूपी लाएगा इन्वेस्टमेंट

इन्वेस्ट इंडिया की तर्ज पर अब यूपी में इन्वेस्ट यूपी का नारा योगी सरकार बुलंद करेगी। उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। यह संस्था यूपी में पूंजी निवेश लाने, निवेशकों को आकर्षित करने और निवेश में आ रही बाधाओं को दूर करने का काम करेगी। यूपी में निवेश संबंधी अब तक काम देख रही संस्था उद्योग बंधु को इन्वेस्ट यूपी में विलय कर दिया जाएगा। इन्वेस्ट यूपी के अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। जबकि औद्योगिक विकास मंत्री और लघु उद्योग मंत्री इसके उपाध्यक्ष होंगे।
4. यूपी में अब की गोकशी या तस्करी तो होगी 10 साल की जेल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोवंश रक्षा को ध्यान में रखते हुए नए अध्यादेश को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में यूपी गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश 2020 को मंजूरी मिल गई है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मौजूदा कानून में गोवंश के वध या तस्करी पर न्यूनतम सजा का प्रावधान नहीं है। लेकिन अब यूपी सरकार ने गोकशी पर अधिकतम 10 साल की जेल और पांच लाख जुर्माना तय किया है। इसके साथ ही न्यूनतम एक साल की जेल और एक लाख जुर्माना तय किया गया है।
5. अयोध्या में शुरू हुआ रुद्राभिषेक, मंदिर निर्माण के लिए बस थोड़ी देर में रखी जाएगी पहली ईंट

अयोध्या में आज माहौल बदला-बदला सा है। पूरी फिजां राममय हो गई है। राम मंदिर का निर्माण का पहला चरण बुधवार से शुरू होने जा रहा है। तैयारियां पूरी हैं। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के पहले परिसर के कुबेर टीले पर शिव आराधना के लिए महंत कमल नयन दास पहुंच गए हैं। , रुद्राभिषेक शुरू हो चुका है। साथ में दो वैदिक पंडित अभिषेक करा रहे हैं। पूजा पूरी होने के बाद राम मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखी जाएगी।
6. भाजपा का पलटवार, पूछा कहां लापता है आजमगढ़ सांसद

सीएम योगी की आजमगढ़ यात्रा के बाद सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। सपा जिलाध्यक्ष द्वारा सीएम योगी की आजमगढ़ यात्रा को व्यर्थ बताने के बाद भाजपा क्षेत्रीय संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमाकांत मिश्र ने पलवार करते हुए सवाल उठाया है कि आखिर आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव कहां लापता है। क्या संसदीय क्षेत्र की जनता के प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं। जनता न सही लेकिन उन्होंने तो आज तक अपने कार्यकर्ताओं की भी सुधि नहीं ली जबकि सीएम योगी ने तो जिले को कोरोना जांच की सुविधा देकर बड़ी सौगात दी है।
7. बिग बी ने दिखाई दरियादिली, यूपी के 1500 मजदूरों को जहाज से भेजेंगे घर

प्रवासी कामगारों को 15 दिन के भीतर उनके पैतृक घर पहुंचाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए राहत की खबर है। सूबे के 1547 श्रमिक आज यानी बुधवार विमान में बैठकर अपने वतन पहुंचने वाले हैं। इससे सरकार का खर्च बच जाएगा। यूपी सरकार और श्रमिकों के लिए यह राहत भरा काम किया है फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी टीम ने। गौरतलब है फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी मुंबई के तमाम श्रमिकों को उनके घर भेजकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद झारखंड के भी कुछ मजदूर 28 मई को पहली बार हवाई जहाज में बैठकर मुंबई से अपने घर लौटै थे।
8. पीलीभीत में आदमखोर बाघिन को ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में किया कैद

गजरौला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक आदमखोर बाघ ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया। जिससे के बाद से पूरे इलाके के लोग आक्रोशित हो गए। उनके आक्रोश को खत्म करने के लिए मंगलवार देर शाम आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की तीन टीमों ने मिलकर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। इसमें दुधवा, जिम कार्बेट और पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीमें शामिल हुई। इन तीनों ने रणनीति बनाकर बाघिन को ट्रैंकुलाइज किया और उसे पिंजरे में कैद कर गाढ़ा गेस्ट हाउस ले गए।
9. अम्बेडकरनगर सीएमएस की कोरोना से मौत, डीएम ने भावुक पोस्ट लिखकर दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल के मुख्य चिकत्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर एसपी गौतम की कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते मौत हो गई। एसपी गौतम पांच दिन से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर पांच जून को उन्हें पीजीआई रेफर किया गया था। जांच के दौरान वे संक्रमित मिले थे। वे लंबे समय से शुगर व ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित चल रहे थे। चार जून की रात अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। सीएमएस डॉ. एसपी गौतम के सैंपल टेस्ट लिए गए थे जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
10. सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती में 37339 पदों की भर्ती पर लगाई रोक

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती का मामला योगी आदित्यनाथ सरकार के गले की फांस बन गया है। भर्ती परीक्षा का विरोध कर रहे शिक्षा मित्रों को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 69000 में से 37339 पदों पर भर्ती न करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी।

Home / Lucknow / उत्तर प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें, जो बनीं अखबारों की सुर्खियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.