script

लखनऊ में 151 कंटेनमेंट जोन, यूपी में एक दिन में मिले सबसे अधिक 982 कोरोना पाजिटिव मरीज

locationलखनऊPublished: Jul 04, 2020 10:51:08 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

राजधानी में 19 नए कंटेनमेंट जोन शामिल हो गए हैं। लखनऊ में इनकी कुल संख्या 151 पहुंच गई है।

लखनऊ में 151 कंटेनमेंट जोन, यूपी में एक दिन में मिले सबसे अधिक 982 कोरोना पाजिटिव मरीज

लखनऊ में 151 कंटेनमेंट जोन, यूपी में एक दिन में मिले सबसे अधिक 982 कोरोना पाजिटिव मरीज

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर तेज पकड़ रहा है। शुक्रवार को रिकार्ड 982 कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आए हैं। यह संख्या एक दिन में अभी तक मिले कोरोना मरीजों में अधिकतम है। इससे पूर्व दो बार 817-817 मरीज मिल चुके हैं। इधर राजधानी में 19 नए कंटेनमेंट जोन शामिल हो गए हैं। लखनऊ में इनकी कुल संख्या 151 पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश अभी तक कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 7451 हो गई है। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 17597 है और 749 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार को पार करता हुआ 25,797 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड मरीजों के बाद से हर जगह हड़कंप मचा हुआ है।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 19 नए इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गए हैं। इनकी कुल संख्या 151 पहुंच गई है इन क्षेत्रों में वृंदावन अपार्टमेंट सेक्टर ए अलीगंज, अभिलाषा एल्डिको रायबरेली रोड, नीलमत्था बाजार डिप्टीगंज, पूरननगर आलमबाग, स्कॉर्पियन क्लब डब्ल्यूएस 38.3, कुर्सी रोड, विश्वकर्मा मंदिर बांसमंडी, मलिहाबाद चौराहा मलिहाबाद, 60 फुटा रोड त्रिवेणी नगर, 173 बहार ए सहारा स्टेट जानकीपुरम फ्लैट नंबर 10/303, मलाड डीलक्स सहारा ग्रीन्स गुरुनानक नगर आलमबाग, बुद्धेश्वर मोहान रोड, 1.45 गोखले विहार मार्ग, 271a सेनानी विहार तेलीबाग, आर 1.98 खंड गोमती नगर, कुंडरी रकाबगंज 3बी रेनबो सिटी फरीदी नगर, विकास नगर सी180 सेक्टर डी एलडीए कॉलोनी और 503/156 मनकामेश्वर मंदिर मार्ग शामिल है। वहीं पांच इलाके बाहर भी आए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो