विकास दूबे इस शहर में कर सकता है सरेंडर!
विकास दूबे को एनकाउंटर का डर, दिल्ली में सरेंडर की संभावना से एसटीएफ अलर्ट
Published: 07 Jul 2020, 08:56 PM IST
लखनऊ. एक सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी व ढाई लाख रुपए का इंनामी विकास दुबे पांच दिन से फरार है। पूरे प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश में रात दिन एक कर दे रही है। पर वह हाथ नहीं लग रहा है। घटनास्थल बिकरू गांव की घर—घर की तलाशी ली जा रही है। कहीं कोई सूत्र हाथ लग जाए। घटना वाले दिन विकास दुबे की मदद करने के लिए यूपी पुलिस ने विकास की बहू, पड़ोसी और नौकरानी को गिरफ्तार किया है। उनसे गहन पूछताछ चल रही है। इस बीच आ रही सूचनाओं के आधार पर कहा जा रहा है कि विकास दुबे दिल्ली में सरेंडर करने के फिराक में है। इसके लिए वह अपनी गोटियां सैट कर रहा है। इस सूचना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ के कान खड़े हो गए। और एसटीएफ की दो टीमें हाई अलर्ट पर लगा दी गईं हैं। दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश व हरियाणा के जिलों में भी उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों ने डेरा डाल रखा है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज