scriptयूपी में 15 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी हल्की ठंड, मौसम विभाग का पूर्वानुमान | Lucknow weather Forecast UP 15 October will start cold weather IMD | Patrika News

यूपी में 15 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी हल्की ठंड, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

locationलखनऊPublished: Oct 07, 2021 08:02:48 pm

– 14 अक्तूबर तक यूपी से मानसून की विदाई – एक हफ्ता लखनऊ, कानपुर सहित आस पास के जिलों में जमकर होगी बारिश – भूमध्य सागर से ईरान, अफगानिस्तान के मरुस्थल की शुष्क हवा चलेंगी

यूपी में 15 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी हल्की ठंड, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

यूपी में 15 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी हल्की ठंड, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

लखनऊ. UP Weather Updates बस कुछ दिन और। मानसून 2021 की विदाई हो जाएगी। जैसे मानसून की विदाई होगी उसके बाद अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आने वाली हवा की जगह भूमध्य सागर से ईरान, अफगानिस्तान के मरुस्थल की शुष्क हवा ले लेगी। बारिश खत्म। और मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 अक्तूबर से हल्की ठंड शुरू हो जाएगी।
मौसम विज्ञानियों का अलर्ट, एक सप्ताह होगी जमकर बारिश :- मौसम विज्ञानियों का अलर्ट है कि, लखनऊ, कानपुर सहित आस पास के जिलों में अभी एक सप्ताह मानसूनी की बारिश जमकर होगी। 14 अक्तूबर तक यूपी से मानसून की विदाई हो जाएगी। वैसे मानसून की विदाई राजस्थान से छह अक्तूबर से शुरू होकर यूपी तक आने में एक सप्ताह का वक्त लग जाएगा। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इस साल मानसून अपने समयकाल से कुछ लम्बा रहा पर बारिश उस अनुपात में नहीं हुई।
मानसून की विदाई शीघ्र :- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विभाग विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, मंगलवार आधी रात से राजस्थान से पश्चिमी शुष्क हवा चलने लगेगी। किसी क्षेत्र में लगातार पांच दिन तक बारिश न होने पर मानसून की विदाई मान ली जाती है। यह परिस्थिति जल्द बनने वाली है।
चार साल में सबसे कम बारिश :-
वर्ष बारिश मिमी
2021 822.7
2020 1227.8
2019 963.1
2018 981.1

2017 669.9
2016 690.9
2015 627.3
2014 663.3
2013 1234

मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में सात अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट, फिर शुरू हो जाएंगी गुलाबी ठंड
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो