scriptएक बार फिर दर्शकों के लिए तैयार नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, 8 जून से खुल रहा लखनऊ जू, बीमारों की एंट्री पर रहेगा बैन | lucknow zoo to open from 8th june with new rules and guidelines | Patrika News

एक बार फिर दर्शकों के लिए तैयार नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, 8 जून से खुल रहा लखनऊ जू, बीमारों की एंट्री पर रहेगा बैन

locationलखनऊPublished: Jun 06, 2020 04:22:42 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

करीब दो महीने से बंद पड़ा लखनऊ जू 8 जून से खुलने जा रहा है। इस बार दर्शकों के लिए ये बिलकुल नया अनुभव होगा क्योंकि इस बार प्रवेश के नियम से लेकर टिकट बुकिंग तक सब बदल जाएगा

एक बार दर्शकों के लिए तैयार नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, 8 जून से खुल रहा लखनऊ जू, बीमारों की एंट्री पर रहेगा बैन

एक बार दर्शकों के लिए तैयार नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, 8 जून से खुल रहा लखनऊ जू, बीमारों की एंट्री पर रहेगा बैन

लखनऊ. करीब दो महीने से बंद पड़ा लखनऊ जू (Lucknow Zoo) 8 जून से खुलने जा रहा है। इस बार दर्शकों के लिए ये बिलकुल नया अनुभव होगा क्योंकि इस बार प्रवेश के नियम से लेकर टिकट बुकिंग तक सब बदल जाएगा। 8 जून से लखनऊ जू खोले जाने को लेकर जू के डायरेक्टर आरके सिंह ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए नियम के तहत फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। थर्मल स्कैनिंग में जिनका तापमान सामान्य नहीं होगा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
गर्भवती महिलाओं के प्रवेश पर बैन

जू के डायरेक्टर आरके सिंह द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार, विंडो टिकट की जगह सिर्फ ऑनलाइन टिकट ही मिलेगी। 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को जू में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बीमार और गर्भवती महिलाओं का प्रवेश कुछ दिन के लिए बैन रहेगा। इन्हें पूरी तरह से ठीक होने पर ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा जू में पान तंबाकू और गुटखा पर बैन रहेगा। न ही कोई व्यक्ति इसे खाते हुए अंदर आ सकता है न कोई इसे अंदर ला सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो