योगी सरकार की पैरवी से माफिया मुख्तार को लगा एक और बड़ा झटका, जानिए कैसे
लखनऊPublished: Oct 27, 2023 09:43:11 pm
एमपी,एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर के एक मामले में मुख्तार को दस साल के कठोर कारावास और पांच लाख का लगाया जुर्माना, मुख्तार के साथी सोनू यादव को पांच साल की सजा और दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया।


17 अक्टूबर को बहस हुई थी पूरी, 26 को दिया गया था दोषी करार
योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और कोर्ट में प्रभावी पैरवी से एक बार फिर माफिया मुख्तार अंसारी को एक बड़ा झटका लगा। गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट से माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर के एक और मामले में दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले भी एक अन्य गैंगस्टर के मामले में मुख्तार को दस साल की सजा सुनाई जा चुकी है। मालूम हो कि इससे पहले अवधेश राय की हत्या में भी माफिया मुख्तार अंसारी को सबसे बड़ी सजा उम्रकैद की सुनाई जा चुकी है। मुख्तार अंसारी को अब तक कुल छह मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है।