scriptमहंत नृत्यगोपाल दास की बिगड़ी तबियत, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाये गये लखनऊ | Mahant Nritya Gopal das admitted in lucknow medanta hospital | Patrika News

महंत नृत्यगोपाल दास की बिगड़ी तबियत, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाये गये लखनऊ

locationलखनऊPublished: Nov 09, 2020 05:49:08 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द की शिकायत- ग्रीन कॉरिडोर बनाकर महंत को लाया गया लखनऊ – श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं महंत नृत्य गोपाल दास

mahant.jpg

बीते दिनों 82 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत अचानक बिगड़ गई। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें एम्बुलेंस से लखनऊ तक लाया गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द की शिकायत है। मिली जानकारी के मुताबिक, मेदांता अस्पताल में उनका इलाज शुरू हो गया है। बीते दिनों 82 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से स्वस्थ होने बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। तबसे वह अयोध्या में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।
मंगलवार को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ लाया गया। मंहत की गंभीर हालत को देखते हुए यातायात पुलिस ने सफेदाबाद से मेदांता हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बना दिया, ताकि वह शीघ्र अस्पताल पहुंच सकें। इस दौरान हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रही।
अयोध्या आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक महंत नृत्यगोपाल दास हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महंत को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महंत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि अब अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना जल्द साकार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन किया था। तब भी महंत नृत्यगोपाल दास उनके साथ थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो