मैनपुरी उपचुनाव में अर्पणा यादव को टिकट नहीं देगी भाजपा, उम्मीदवार तय करने को योगी आवास पर चल रही बैठक
लखनऊPublished: Nov 12, 2022 08:06:02 pm
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव और अर्पणा यादव के बीच सियासी मुकाबला नहीं होगा। पिछले कई दिनों से भाजपा की ओर से अपर्णा के आने की चर्चा थी लेकिन वोे नहीं लड़ेंगी। अब बीजेपी किसी और नेता को इस सीट पर उतार सकती है।
समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव के नाम का ऐलान कर दिया है। सत्ताधारी बीजेपी को अभी अपने उम्मीदवार का नाम तय करना है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि बीजेपी मुलायम की छोेटी बहू अपर्णा यादव को मैनपुरी से लड़ा सकती है। जिससे बीजेपी सपा के गढ़ में सेंध लगा सके।