scriptMainpuri by election bjp will not give ticket aparna yadav | मैनपुरी उपचुनाव में अर्पणा यादव को टिकट नहीं देगी भाजपा, उम्मीदवार तय करने को योगी आवास पर चल रही बैठक | Patrika News

मैनपुरी उपचुनाव में अर्पणा यादव को टिकट नहीं देगी भाजपा, उम्मीदवार तय करने को योगी आवास पर चल रही बैठक

locationलखनऊPublished: Nov 12, 2022 08:06:02 pm

Submitted by:

Anand Shukla

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव और अर्पणा यादव के बीच सियासी मुकाबला नहीं होगा। पिछले कई दिनों से भाजपा की ओर से अपर्णा के आने की चर्चा थी लेकिन वोे नहीं लड़ेंगी। अब बीजेपी किसी और नेता को इस सीट पर उतार सकती है।

dimpal_yadav.jpg
समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव के नाम का ऐलान कर दिया है। सत्ताधारी बीजेपी को अभी अपने उम्मीदवार का नाम तय करना है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि बीजेपी मुलायम की छोेटी बहू अपर्णा यादव को मैनपुरी से लड़ा सकती है। जिससे बीजेपी सपा के गढ़ में सेंध लगा सके।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.