Lucknow Crime Update : लखनऊ में नौकरी के नाम पर किया दुष्कर्म, दर्ज हुआ मुकदमा
लखनऊPublished: Sep 21, 2023 05:33:12 pm
Mohanlalganj crime update: लखनऊ में नौकरी के नाम पर छः दिन तक बनाया बंधक, किया दुष्कर्म, दर्ज हुआ मुकदमा, पहले गुमशुदगी का दर्ज हुआ था मुकदमा।


Lucknow Mohanlalganj Crime Update
Lucknow Gang Rape : लखनऊ के मोहनलालगंज निवासी एक लड़की को नौकरी दिलाने का झांसा देकर नागेश नाम का युवक अपने दोस्त शरीफ के पास ले गया। जिसके बाद दोनों ने उसे एक फैक्ट्री में छह दिन तक बंधक बनाकर गैंग रेप किया। फैक्ट्री के एक कर्मचारी की सूचना पर पिता बेटी घर ले गए। जिसके बाद उन्होंने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करया। पुलिस एक आरोपी नागेश को हिरासत में लेकर दूसरे युवक शरीफ की तलाश कर रही है।