लखनऊ

ISIS से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी में यूपी दूसरे नंबर पर, इतने लोग हिरासत में

देश में आतकंवादियों की गतिविधियां बढ़ गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआई ने इससे जुड़े करीब 127 लोगों को संदिग्ध पाए जाने पर गिरफ्तार किया है।

लखनऊOct 14, 2019 / 08:01 pm

Abhishek Gupta

NIA

लखनऊ. देश में आतकंवादियों की गतिविधियां बढ़ गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआई ने इससे जुड़े करीब 127 लोगों को संदिग्ध पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। संदिग्धों की गिरफ्तारी के मामले में यूपी दूसरे नंबर पर है। वहीं तमिल नाडू में सबसे ज्यादा 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इससे पूर्व लखीमपुर से चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनकी फोन रिकॉर्डिंग से टेरर फंडिंग का बड़ा खुलासा हुआ है।
ये भी पढ़ें- Weather Forecast: ठंड आएगी जल्दी, ढाएगी सितम, इस दिन दे रही है दस्तक, IMD ने किया बयान

जाकिर नाइक के भाषणों से थे प्रेरित-

भारत में सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआईएस (ISIS) से संदिग्ध तौर पर जुड़े होने की वजह से अब तक 127 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर लोग विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) के भाषणों से प्रेरित है। सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर वाईसी मोदी (YC Modi) ने एंटी टेरर टीम (Anti Terror Team) की कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) के आईजी आलोक मित्तल (Alok Mittal) ने बताया कि भारत में ISIS से संबंधित केस में अब तक 127 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 33 तमिलनाडु, 19 उत्तर प्रदेश, 17 केरल और 14 तेलंगाना के हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने प्रदूषण और किसानों के लेकर दिया बड़ा बयान, नौ शहरों में होगा यह काम

कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा-

हाल में यूपी एटीएस की टीम के हाथ एक ऐसी कॉल रिकॉर्डिंग हाथ लगी है, जिससे पुलिस के होश होड़ गए हैं। कॉल रिकार्डिंग में सामने आया है कि अब तक 90 करोड़ रुपए पाकिस्तान हैंडलर नेपाल को अड्डा बनाकर आतंकियों तक पहुंचा चुके हैं। और यह काम करीब 12 साल से चल रहा है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने लखीमपुर में टेरर फंडिंग के चार आरोपियों को पकड़ा था, जिसमें से एक की फोन की रिकॉर्डिंग में यह खुलासा हुआ है। साथ ही एटीएस की टीम ने अब तक 30 लोगों को चिन्हित किया है, जो इस रकम को नेपाल में भारतीय करेंसी में बदलकर भारत ला रहे थे।

Home / Lucknow / ISIS से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी में यूपी दूसरे नंबर पर, इतने लोग हिरासत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.