script

2022 में सपा जीतेगी 351 विधानसभा सीटें, अखिलेश यादव ने किया ऐलान, बसपा के यह बड़े नेता भी आये साथ

locationलखनऊPublished: Mar 15, 2020 03:30:20 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– बसपा के पूर्व सांसद बलिहारी बाबू समेत कई नेता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल- अखिलेश यादव का दावा- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा जीतेगी 351 सीटें- बोले, यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद कराएंगे जातिगत जनगणना- आजम खान पर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी से की बात

Samajwadi Party

बसपा के को-ऑर्डिनेटर रहे तिलक चंद अहिरवार ने कहा कि बसपा की गलत नीतियों व अपमान के कारण उन्‍होंने बहुजन समाज पार्टी से किनारा कर लिया है

लखनऊ. कांशीराम के करीबी रहे बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद बलिहारी बाबू समेत कई बसपा नेता समर्थकों समेत रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई और कहा कि इन नेताओं के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान पूरे प्रदेश में साइकिल की लहर चलेगी और समाजवादी पार्टी 351 सीटें जीतेगी। सपा में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, पूर्व एमएलसी तिलक चंद अहिरवार, फेरन अहिरवार और अनिल अहिरवार प्रमुख नाम हैं। बसपा के को-ऑर्डिनेटर रहे तिलक चंद अहिरवार ने कहा कि बसपा की गलत नीतियों व अपमान के कारण उन्‍होंने बहुजन समाज पार्टी से किनारा कर लिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद हम जातिगत जनगणना कराएंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए जनगणना की मांग कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हां, मैंने फोन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी और कहा था कि आजम खान पर झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि आइएएस और आईपीएस प्रमोशन पाने के लिए आजम खान पर मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो