scriptअखिलेश का मायावती को झटका, 17 नेता हुए सपा में शामिल | many bsp leaders join samajwadi party | Patrika News

अखिलेश का मायावती को झटका, 17 नेता हुए सपा में शामिल

locationलखनऊPublished: Sep 08, 2019 09:40:43 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

उत्तर प्रदेश चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका दिया है।

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका दिया है। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की नीतियों से असंतुष्ट प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के 17 प्रमुख नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी ((Bahujan Samaj Party) छोड़कर रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सदस्यता ग्रहण कर ली। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने बताया कि इन सभी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नीतियों के प्रति आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को मजबूती देने का सकल्प व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी के सभी 56 मंत्रियों के साथ पहली उठाया बड़ा कदम, सभी सरकारी वीआईपी गाड़ियों का इसलिए किया त्याग

यह नेता हुए शामिल-

विधानसभा अध्यक्ष पट्टी (प्रतापगढ़) आर.के. भीम के नेतृत्व में सर्वश्री राजकुमार सरोज (महासचिव), सूर्य बहादुर यादव (यादव भाईचारा संयोजक), समीम अहमद (मुस्लिम भाईचारा कमेटी अध्यक्ष) सहित राधेश्याम पांडे, राम बरन गौड़, के. राम गौतम सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रतापगढ़, दिनेश कुमार गौतम पूर्व प्रधान के अतिरिक्त कृपाशंकर सरोज, राममिलन सरोज, श्याम सुंदर गौतम, रंजीत कुमार, श्रीपति गौतम, अच्छेलाल सरोज, अशोक कुमार गौतम राम अवध वर्मा एवं राम प्रकाश पाल आदि ने भी बड़ी तादाद में अपने अनुयायियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- धारा 144 लगने व अन्य दलों के विरोध पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, मुलायम के आदेश का अब होकर रहेगा पालन

इस मौके पर सर्वश्री अरविन्द कुमार सिंह एम.एल.सी., उदयवीर सिंह एम.एल.सी., राजेश यादव, पूर्व विधायक कुंवर शांतनु प्रताप सिंह, श्रवण कुमार शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो