लखनऊ

कोरोना से लड़ने के लिए कई सरकारी व गैर सरकारी संगठनों ने दिए सुझाव

कोरोना वायरस के उत्तर प्रदेश में अब तक 2000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 31 मौतें हो चुकी हैं।
 

लखनऊApr 28, 2020 / 10:46 pm

Abhishek Gupta

कोरोना का फिर से बढऩे लगा है ग्राफ, संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के आंकड़ों का भी हो रहा है इजाफा

लखनऊ. कोरोना वायरस के उत्तर प्रदेश में अब तक 2000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 31 मौतें हो चुकी हैं। विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (सेंटर और साइंस एंड एनवायरनमेंट) द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोना से लड़ने में सहयोग दिया जा रहा है। नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट, प्रोग्राम सपोर्ट यूनिट उत्तर प्रदेश के तत्वाधान और CSE के टेक्निकल सपोर्ट से मंगलवार को एक वर्चुअल मीटिंग (अलायन्स फॉर अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन) का आयोजन किया गया। इस वर्चुअल मीटिंग में अलायन्स फॉर अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन, जिसमें उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही 15 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों ने भाग लिया। शहरी विकास विभाग (DoUD), उत्तर प्रदेश सरकार का प्रोग्राम सपोर्ट यूनिट, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) ने अपने अनुभव साझा करने के लिए विभिन्न विकास भागीदारों, गैर सरकारी संगठनों को निमंत्रण दिया और उत्तर प्रदेश के शहरों में COVID-19 से लड़ने के लिए सुझाव मांगे।
अलायन्स फॉर अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन फोरम ( नगर विकास विभाग केद्वारा निर्मित ) के रूप में कार्य करते हुए ‘शहरी परिवर्तन के लिए ‘ अलायन्स फॉर अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन फोरम की यह दूसरी बैठक थी जिसकी अध्यक्षता डॉ काजल (IAS), निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, (GoUP) ने की और इस अलायन्स फॉर अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन फोरम के 15 गैर सरकारी सहयोगी संगठनों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों – यूनिसेफ, यूएनडीपी टाटा ट्रस्ट, एक्शनएड ,वाटरएड, केपीएमजी, ईएंडवाई, ऑक्सफैम और आगा खान फाउंडेशन ने इस वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया । डॉ काजल , निदेशक ,स्थानीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश ने एक सहयोगी प्रतिक्रिया की आवश्यकता को संबोधित करने के साथ संवाद का संदर्भ निर्धारित किया और कहा की उत्तर प्रदेश राज्य में COVID-19 महामारी में अलायन्स फॉर अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन फोरम के सभी गैर सरकारी संघठनो सदस्यों के बीच तालमेल की आवश्कता है और इस संवाद सुविधाजनक बनाने की आवश्कता है I
डॉ काजल(IAS), निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश ने अलायन्स फॉर अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन फोरम के 15 गैर सरकारी सहयोगी संगठनो से अनुरोध किया की नगरीय क्षेत्रों में कोविद— 19 महामारी ,रक्षा लड़ाई में सहयोग करने के लिए आपस में विचार-विमर्श करें और प्रभावी समन्वय के लिए आगे बढ़ने का एक तरीका विकसित करें I उत्तर प्रदेश में COVID-19 महामारी ,रक्षा लड़ाई में नगर विकास उत्तर प्रदेश को सहयोग करने के लिए अलायन्स फॉर अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन फोरम के 15 गैर सरकारी सहयोगी संगठनो एक्शन प्लान प्रेजेंट किया और अपनी प्रतिबद्धता दिया I प्रोग्राम सपोर्ट यूनिट उत्तर प्रदेश ने ( सेंटर और साइंस एंड एनवायरनमेंट ) ने अपना एक्शन प्लान ( COVID-19 महामारी) को प्रेजेंट किया और सभी अलायन्स के मेंबर से अनुरोध किया , इसमें साथ मिल कर उत्तर प्रदेश सरकार को सहयोग करे , इसकी अति आवश्यक जरुरत है I डॉ काजल (IAS),निदेशक ,स्थानीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश , ने सीएसई को इस संवाद को शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया और सुझाव दिया कि सभी अलायन्स मेंबर्स से संवाद कर एक एक्शन प्लान ( कार्रवाई की योजना ) विकसित किया जाए I
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.