5 बड़े नेता शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चे में हुए शामिल, हुआ बड़ा ऐलान

Abhishek Gupta | Publish: Sep, 07 2018 05:46:49 PM (IST) Lucknow, Uttar Pradesh, India
शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चे में कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
लखनऊ. शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चे में कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही समाजवादी पार्टी के पूर्व दो बड़े नेता सेक्युलर मोर्चे से जुड़े थे। ताजा जानकारी के अनुसार तीन और नेता भी शिवपाल खेमे में शामिल हो गए हैं।
अखिलेश सरकार के मंत्री रहे ये नेता हुए सेक्युलर मोर्चे में शामिल-
समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ल ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का दामन थाम लिया है। इनके साथ ही यूपी की कैबिनेट मंत्री रहीं शादाब फ़ातिमा ने भी समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया है।वो भी शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चे के साथ जुड़ गईं है। शारदा प्रताप शुक्ल लखनऊ के सरोजिनीनगर विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं। वहीं शादाब फातिमा ग़ाज़ीपुर से दो बार विधायक रह चुकी हैं। वहीँ पीस पार्टी के पूर्व विधायक कमाल यूसुफ़ भी शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा का साथ जुड़ गए हैं। वे सिद्धार्थनगर जिले से कई विधायक चुने गए थे।
इससे पहले ये भी जुड़े शिवपाल के सेक्युलर मोर्चे के साथ-
इससे पहले गुरुवार को ही शिवपाल ने इटावा सदर से विधायक रहे रघुराज सिंह शाक्य को भी सेक्युलर मोर्चे में शामिल कराया। रघुराज सिंह शाक्य सपा से एक बार विधायक व दो बार सांसद रह चुके हैं। वहीं मलिक कमाल यूसुफ शिवपाल के मोर्चे के ऐलान करते ही बसपा छोड़ उनके खेमे में आ गए थे। यूसुफ भी शिवपाल के काफी करीब माने जाते हैं।
बताया जा रहा है कि उक्त सभी नेता 2017 चुनाव में सपा में विवाद होने व नेताजी और शिवपाल को हाशिये पर लाने से नाराज थे। इनमें से कुछ लोगों ने पार्टी छोड़ दी थी और शिवपाल के साथ लगे हुए थे। तो वहीं किसी ने आहत होकर बसपा का दामन थाम लिया था। लेकिन अब ये सभी सपा में उपेक्षित हुए शिवपाल यादव का साथ देने साथ आ रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज