scriptबाढ़ से संचालन प्रभावित, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट | many trains route diversion check list | Patrika News

बाढ़ से संचालन प्रभावित, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

locationलखनऊPublished: Jul 26, 2020 09:36:38 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

बाढ़ के कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। दरअसल, जलस्तर बढ़ने से कई पुल टूट गए हैं। ऐसे में संचालन अस्त व्यस्त हो गया है। रेलवे ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल व सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल सहित कई ट्रेनें डायवर्ट कर दी हैं

बाढ़ से संचालन प्रभावित, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

बाढ़ से संचालन प्रभावित, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

लखनऊ. बाढ़ के कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। दरअसल, जलस्तर बढ़ने से कई पुल टूट गए हैं। ऐसे में संचालन अस्त व्यस्त हो गया है। रेलवे ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल व सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल सहित कई ट्रेनें डायवर्ट कर दी हैं। इसी तरह कई अन्य ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का भी फैसला किया गया है।
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

02557 मुजफ्फरपुर-सगौली-नरकटियागंज-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-सीवान-गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से 25/07/2020 को शुरू होने वाली मुजफ्फरपुर-दिल्ली सप्त क्रांति एक्सप्रेस की यात्रा को डायवर्ट किया गया है।

दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ए (02558) : गोरखपुर-नरकटियागंज-सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल (02557): मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली-नरकटियागंज-गोरखपुर की जगह मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते आएगी।

रक्सौल-दिल्ली स्पेशल एए(05273) : रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के स्थान पर रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

दिल्ली-रक्सौल स्पेशल ए(05274) : नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल की जगह नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल होकर चलेगी।
बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर (09039) : स्पेशल गोरखपुर-नरकटियागंज-सगौली-मुजफ्फरपुर की जगह गोरखपुर- छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के जाएगी।

मुजफ्फरपुर-बांद्रा स्पेशलए(09040) : मुजफ्फरपुर-सगौली-नरकटियागंज-गोरखपुर की जगह मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

ये भी पढ़ें: संजीत यादव की हत्या के मास्टरमाइंड का खुलासा, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देखकर बनाई किडनैपिंग की योजना

ट्रेंडिंग वीडियो