scriptयूपी में विवाहित बेटियां आश्रित कोटा के लिए पात्र,पढ़िए पूरी खबर | Married daughters get chance for deceased dependent quota | Patrika News

यूपी में विवाहित बेटियां आश्रित कोटा के लिए पात्र,पढ़िए पूरी खबर

locationलखनऊPublished: Nov 12, 2021 02:32:11 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

इस कदम को विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए महिला समर्थक अभियान का मुकाबला करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। अब तक, केवल पत्नी, एक विवाहित,अविवाहित पुत्र और अविवाहित पुत्री को मृत सरकारी अधिकारी के आश्रित के रूप में वर्गीकृत किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि कैबिनेट ने ‘आश्रित बेटियों’ की परिभाषा को विस्तृत करते हुए इसमें विवाहित बेटियों को भी शामिल किया है।

यूपी में विवाहित बेटियां आश्रित कोटा के लिए पात्र,पढ़िए पूरी खबर

यूपी में विवाहित बेटियां आश्रित कोटा के लिए पात्र,पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ, योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़े घटनाक्रम में फैसला किया है कि सरकारी अधिकारियों की विवाहित बेटियां भी मृतक आश्रित कोटे के तहत सरकारी नौकरी पाने की पात्र होंगी। ये सुविधा उन विवाहित स्त्रियों के लिए होंगी, जिनके पिता की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है। सर्कुलेशन में बनी राज्य कैबिनेट ने अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने के लिए मृतक सरकारी अधिकारियों के आश्रितों की श्रेणी में ‘विवाहित बेटियों’ को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इस कदम को विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए महिला समर्थक अभियान का मुकाबला करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। अब तक, केवल पत्नी, एक विवाहित,अविवाहित पुत्र और अविवाहित पुत्री को मृत सरकारी अधिकारी के आश्रित के रूप में वर्गीकृत किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि कैबिनेट ने ‘आश्रित बेटियों’ की परिभाषा को विस्तृत करते हुए इसमें विवाहित बेटियों को भी शामिल किया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि कहा कि मृतक की पत्नी, विवाहित/अविवाहित पुत्र और अविवाहित पुत्री के बाद विवाहित पुत्री को निम्न क्रम में रखा जाएगा। सरकार के प्रवक्ता ने कहा अगर परिवार के अन्य सदस्य सरकारी नौकरी करने से इनकार करते हैं तो उसे भी नौकरी मिल सकती है। यह प्रस्ताव मृत सरकारी सेवक नियम 2021 में 12वें संशोधन के रूप में पेश किया गया था।
इस साल की शुरुआत में, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा था कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के नियमों में विवाहित बेटियों को ‘परिवार’ की परिभाषा से बाहर करना ‘असंवैधानिक’ और संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन है। जनवरी में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि एक विवाहित बेटी अपने विवाहित भाई या अविवाहित बहन की तुलना में अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए ‘कम योग्य नहीं’ है।
अदालत मंजुल श्रीवास्तव द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जिसने प्रयागराज जिला बुनियादी शिक्षा अधिकारी के जून 2020 के आदेश को चुनौती दी थी, जिसने राज्य सरकार में अपनी सेवा के दौरान अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के उनके दावे को खारिज कर दिया था। केंद्र ने ‘परिवार’ की परिभाषा में विवाहित बेटियों को भी शामिल किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो