बताते चले कि बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के मिलाकर वो करीब सौ से ज्यादा फिल्मो में बतौर एक्शन मास्टर के रूप में अपनी एक्शन का लोहा मनवा चुके है। यही नही.. उन्होंने कई बड़ी बड़ी फिल्मो में मुख्य खलनायक के रूप में भी अपना छाप छोड़ चुके है। आज भी यंग दर्शक इनके एक्शन और खलनायकी का दीवाना है।
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में बनने वाली सभी फिल्मो के लिस्ट में इनका नाम पहले दर्ज किया जाता है। अपने काम को लेकर वो हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते है। इन दिनों वो मेरी कॉम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध मुक्केबाज मॅग्नीफ़िसेन्ट मैरी के साथ एक विज्ञापन के शूटिंग में व्यस्त है।
हाल में इनकी एक्शन में बनी फिल्म "आशिकी"बिहार झारखंड के सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था,जिसे दर्शको दर्शको द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिला है।इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार थे खेसारी लाल यादव , अम्रपाली दुबे अन्य ।हालांकि उनकी कई फिल्में रिलीज को तैयार है जिसमे प्रेम की सौगंध,चांदनी व आदि फिल्मे शामिल है।