scriptयूपी में एक माह में बिका सबसे ज्यादा राशन, एक दिन में 77 लाख परिवारों को बांटे राशन | Maximum ration sold in a month in UP | Patrika News
लखनऊ

यूपी में एक माह में बिका सबसे ज्यादा राशन, एक दिन में 77 लाख परिवारों को बांटे राशन

कडाउन के बीच प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई महीने में 3.348 करोड़ परिवारों के 13.88 करोड़ लोगों को 6.94 लाख एम टी चावल वितरण किया गया है

लखनऊMay 27, 2020 / 08:46 am

Karishma Lalwani

यूपी में एक माह में बिका सबसे ज्यादा राशन, एक दिन में 77 लाख परिवारों को बांटे राशन

यूपी में एक माह में बिका सबसे ज्यादा राशन, एक दिन में 77 लाख परिवारों को बांटे राशन

लखनऊ. लॉकडाउन के बीच प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई महीने में 3.348 करोड़ परिवारों के 13.88 करोड़ लोगों को 6.94 लाख एम टी चावल वितरण किया गया है। यह प्रदेश में एक माह में सर्वाधिक वितरण का नया कीर्तिमान है। खाद्य विभाग के अपर आयुक्त सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इसी माह 16 मई को विभाग द्वारा एक दिन में 77.4 लाख परिवारों के 3.26 करोड़ लोगों को राशन देकर दैनिक वितरण का नया रिकॉर्ड भी स्थापित किया था। उन्होंने बताया कि कोरोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक क़रीब 8.66 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं ताकि मजदूर/नरेगा श्रमिक व अन्य ज़रूरतमंद को राशन मिल सके।

Home / Lucknow / यूपी में एक माह में बिका सबसे ज्यादा राशन, एक दिन में 77 लाख परिवारों को बांटे राशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो