scriptसमुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर चलाना अन्यायपूर्ण, नूपुर शर्मा की तत्काल गिरफ्तारी जरूरी : मायावती | Mayawati Attack particular community targeting unjust Bulldozer Nupur | Patrika News

समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर चलाना अन्यायपूर्ण, नूपुर शर्मा की तत्काल गिरफ्तारी जरूरी : मायावती

locationलखनऊPublished: Jun 13, 2022 12:59:12 pm

बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है।

Mayawati Attack

Mayawati Attack

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। सभी विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं। प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चला और उसका छह करोड़ रुपए का मकान योगी सरकार ने ध्वस्त कर दिया। इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है यह अनुचित व अन्यायपूर्ण। घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान ले।
समस्या की मूल जड़ में नूपुर व नवीन

सोमवार को बसपा मुखिया मायावती ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए ट्विट किया कि, जबकि समस्या की मूल जड़ नूपुर शर्मा व नवीन जिन्दल हैं जिनके कारण देश का मान-सम्मान प्रभावित हुआ व हिंसा भड़की, उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करके सरकार द्वारा कानून के राज का उपहास क्यों? दोनों आरोपियों को अभी तक जेल नहीं भेजना घोर पक्षपात व दुर्भाग्यपूर्ण। तत्काल गिरफ्तारी जरूरी।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस नेता आराधना मिश्र मोना और नसीमुद्दीन सिद्दीकी नजरबंद, जानें क्यों किए गए हाउस अरेस्ट

निर्दोषों के घर भी ढह रही है सरकार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे लिख कि, सरकार द्वारा नियम-कानून को ताक पर रखकर आपाधापी में किए जा रहे बुलडोजर विध्वंसक कार्रवाईयों में न केवल बेगुनाह परिवार Pis रहे हैं बल्कि निर्दोषों के घर भी ढह दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में पीएम आवास योजना के मकान को भी ध्वस्त कर देना काफी चर्चा में रहा, ऐसी ज्यादती क्यों?
यह भी पढ़ें – अयोध्या में बेटियों ने पेश की नई मिसाल पिता की अर्थी को दिया कंधा और मुखाग्‍न‍ि, सैल्यूट

तीसरे दिन 325 गिरफ्तार

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, शुक्रवार को नमाज के बाद कुल 9 जिलों में माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। आज तीसरे दिन तक 325 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सबसे अधिक आरोपी प्रयागराज में गिरफ्तार किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो