scriptmayawati attacked on bjp government due to bad roads of up | मायावती बोलीं- गड्‌ढामुक्त यूपी का वादा पूरा नहीं, भाजपा दिखा रही अमेरिका जैसी सड़कें बनाने का हसीन सपना | Patrika News

मायावती बोलीं- गड्‌ढामुक्त यूपी का वादा पूरा नहीं, भाजपा दिखा रही अमेरिका जैसी सड़कें बनाने का हसीन सपना

locationलखनऊPublished: Oct 12, 2022 01:28:11 pm

Submitted by:

lokesh verma

Mayawati Attacked On BJP : उत्तर प्रदेश में गड्‌डामुक्त सड़कों के सरकार के वादे को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ा हमला बोला है।

mayawati-attacked-on-bjp-government-due-to-bad-roads-of-up.jpg
Mayawati Attacked On BJP : उत्तर प्रदेश में गड्‌डामुक्त सड़कों का वादा करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ा हमला बोला है। मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि नए एक्सप्रेसवे के लगातार धंस और दरक रहे हैं। यूपी में बदहाल सड़कों के चलते जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे सूबे को गड्‌ढामुक्त करने के सरकार के दावों की पोल खुल रही है। जबकि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें यूपी में अमेरिका जैसी सड़क बनाने जैसा हसीन सपना दिखाने में भी नहीं हिचक रही हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.