script

राफेल पर CAG रिपोर्ट: मायावती ने उठाए सवाल, बताया इसे आधा अधूरा

locationलखनऊPublished: Feb 13, 2019 02:56:17 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है

mayawati

राफेल पर CAG रिपोर्ट: मायावती ने उठाए सवाल, बताया इसे आधा अधूरा

लखनऊ. राफेल डील पर सीएजी रिपोर्ट बुधवार को राज्यसभा में पेश की गई। रिपोर्ट में इसे 126 विमानों वाली पिछली सरकार से बेहतर बताया गया है। हालांकि, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर सीएजी रिपोर्ट को जनता की नजरों में अधूरा बताया है। मायावती का कहना है रिपोर्ट न तो सम्पूर्ण है और न ही पूरी तरह से सही है। बीजेपी सरकार में संबैधानिक संस्थाएं अपना काम ईमानदारी से नहीं कर पा रही हैं।
https://twitter.com/Mayawati/status/1095582175099932672?ref_src=twsrc%5Etfw
राफेल मुद्दे पर ही एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि बीजेपी व आरएसएस वालों के लिए चौकीदार का महत्तव है, उसकी ईमानदारी का नहीं है। भ्रष्टाचार-मुक्ति, ईमानदारी, देशहित व राष्ट्रीय सुरक्षा सब कुछ चौकीदार पर न्योछावर है। अब चुनाव के समय चौकीदार सरकारी ख़र्चे पर देश भर में घूम-घूम कर सफाई दे रहें है कि वह बेईमान नहीं हैं बल्कि ईमानदार हैं। देश को सोचना है कि ऐसे चौकीदार का आख़िर क्या किया जाये?
https://twitter.com/Mayawati/status/1094838444071632896?ref_src=twsrc%5Etfw
रिपोर्ट में नहीं बताया विमान का दाम

सीएजी रिपोर्ट में राफेल विमान के दाम को नहीं बताया गया। इसमें कहा गया है कि पिछली डील में बदलाव करने से देश की 17.08 फीसदी रकम बची। पिछली डील के मुताबिक राफेल विमान की डिलीवरी 72 महीनों में होनी थी लेकिन इस डील में 71 महीनों में ही डिलीवरी हो रही है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि शुरुआती 18 राफेल विमान पिछली डील के मुकाबले 5 महीने पहले ही भारत आ जाएंगे।
सीएजी रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय वायुसेना ने एएसक्यूआर (एयर स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमंट्स) की परिभाषा तय नहीं की थी। परिणामस्वरूप कोई भी वेंडर एसक्यूआर का पालन पूरी तरह से नहीं कर पाया। प्रोक्योरमेंट प्रोसेस के दौरान एसक्यूआर लगातार बदले गए। इस कारण तकनीकी और कीमत मूल्यांकन के समय दिक्कतें हुईं।

ट्रेंडिंग वीडियो