scriptउपचुनाव के लिए मायावती ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, भतीजे भी शामिल, देखें लिस्ट | Mayawati BSP issues upchunav star campaigners list | Patrika News
लखनऊ

उपचुनाव के लिए मायावती ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, भतीजे भी शामिल, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है।

लखनऊSep 25, 2019 / 06:08 pm

Abhishek Gupta

Mayawati

Mayawati

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती को नाम तो सबसे ऊपर है ही, साथ ही भतीजे आकाश आनंद का भी नाम शामिल है। चुनाव आयेाग ने बसपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर मुहर लगा दी है। आपको बता दें कि बसपा पहले ही 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी हैं। वहीं चुनाव आयोग भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है। इन सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं वहीं 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का ऐतिहासिक फैसला, अवैध संबंध रखने वालों को लेकर पहली बार किया बहुत बड़ा ऐलान

देखें लिस्ट-

– मुनकाद अली (Mukad Ali)

– आर एस कुशवाहा (RS Kushwaha)
– भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar)

– नौशाद अली (Naushad Ali),

– गंगाराम गौतम (Gangaram Gautam),

हरमेश पासी (Harmesh Pasi),

चिन्तामणि (Chintamani),

हरीश सैलानी (Harish Sailani),

इंतिजार आब्दी उर्फ बॉबी (Intezar Abdi),
मिथलेश गौतम (Mithilesh Gautam),

डॉ सुशील कुमार मुन्ना (Sushil Kumar Munna),

मिथलेश पंकज गौतम (Mithilesh Pankaj Gautam),

राम किशोर पाल (Ram Kishore Pal),

वीपी आनंद (VP Anand),

विजय गौतम (Vijay Gautam),
उपचुनाव के लिए बसपा प्रत्याशी-

जैदपुर (बाराबंकी) – अखिलेश अम्बेडकर

मानिकपुर (चित्रकूट)- राज नारायण निराला

प्रतापगढ़- रणजीत सिंह पटेल

घोषी- कयूम अंसारी

बलहा (बहराइच)- रमेश गौतम

टुंडला- सुनील चित्तौड़
रामपुर सदर-जुबेर अहमद

एगलस-अभय कुमार

लखनऊ कैंट- अरुण द्विवेदी

गोविंद नगर (कानपुर)- देवी प्रसाद तिवारी

Home / Lucknow / उपचुनाव के लिए मायावती ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, भतीजे भी शामिल, देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो