सेना में नौकरी, पेंशन समाप्त बसपा चीफ मायावती ने कहा कि, युवाओं का मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है। जिससे हर घर परिवार पर असर होगा।
भारत में गरीबी, महंगाई बढ़ रही मायावती ने कहा कि, देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली आदि से दुःखी व त्रस्त हैं, ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है। सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यह माँग।
क्या है सेना की अग्निपथ भर्ती योजना इंडियन आर्मी के तीनों प्रमुखों ने सेना में छोटी अवधि की नियुक्तियों को लेकर 'अग्निपथ' नीति की घोषणा करते हुए इसे देश हित में बताया है। वहीं भारता के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अग्निपथ योजना के बारे में मीडिया को जानकारी दी। जिसे सेना मे एक बड़ी योजना के तौर पर देखा जा रहा है।