लखनऊ

BSP ने जारी किया विपक्ष की एकता का नया पोस्टर, पहली बार माया-अखिलेश साथ

पोस्टर में अखिलेश यादव, लालू यादव, तेजस्वी यादव, शरद यादव, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की तस्वीर लगी है

लखनऊAug 21, 2017 / 10:58 am

Hariom Dwivedi

लखनऊ. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट होना शुरू हो गया है। इसकी पहली बसपा सुप्रीमो मायावती ने की है। बसपा के ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर हुआ है, जिसमें प्रमुख विपक्षी दलों के एक साथ लाने की कोशिश की गई है। बसपा के इस पोस्टर में जहां मायावती के धुर विरोधी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके साथ हैं, वहीं देश के प्रमुख विपक्षी दलों के नेता उनके साथ हैं।
रविवार देर शाम बसपा के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर शेयर हुआ है। इस पोस्टर में सबसे ऊपर ‘जय भीम-जय भारत’ के साथ ‘बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय’ लिखा है। पोस्टर में डॉ. भीमराव अंबेडकर और बसपा संस्थापक कांशीराम की तस्वीर लगी है। बाईं तरफ मायावती की बड़ी सी स्टैंडिंग तस्वीर लगी है, जिसके सामने लिखा है- ‘सामाजिक न्याय के समर्थन में विपक्ष एक हो।’
बसपा के पोस्टर में नीचे जो तस्वीरें लगी हैं, उन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 2019 के पहले पूरा विपक्ष एक साथ आना शुरू हो गया है। बसपा के पोस्टर में अखिलेश यादव के अलावा, आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जेडीयू के बागी नेता शरद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की तस्वीर लगी है।
27 को पटना में होगी विपक्ष की रैली
बसपा का यह पोस्टर पटना में लालू यादव के नेतृत्व में 27 अगस्त को प्रस्तावित विपक्ष की रैली से पहले आया है। माना जा रहा है कि पूरा विपक्ष मिलकर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को घेरने की तैयारी में है।
राजभर बोले- ऑफिशियल अकाउंट नहीं
बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया ने इस पोस्टर को रिट्वीट करते हुए लिखा है- बहनजी के नेतृत्व में विपक्ष समतामूलक समाज की दिशा में आगे। हालांकि, उत्तर प्रदेश के बसपा अध्यक्ष राम अचल राजभर ने कहा कि यह पोस्टर जिस ट्विटर हैंडल से शेयर हुआ है, वह बहुजन समाज पार्टी का ऑफिशियल अकाउंट नहीं है।

संबंधित विषय:

Home / Lucknow / BSP ने जारी किया विपक्ष की एकता का नया पोस्टर, पहली बार माया-अखिलेश साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.