scriptमुलायम को जिताने मायावती जाएंगी मैनपुरी, नेताजी के मंच साझा करने पर सस्पेंस बरकरार | Mayawati ready to campaign for mulayam singh yadav big announcement | Patrika News

मुलायम को जिताने मायावती जाएंगी मैनपुरी, नेताजी के मंच साझा करने पर सस्पेंस बरकरार

locationलखनऊPublished: Apr 04, 2019 04:54:47 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

नब्बेे के दशक में चुनावी नारा गूंजा था-मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जयश्रीराम। यह वह दौर था जब सपा नेता मुलायम सिंह यादव और बसपा नेता कांशीराम संयुक्त चुनावी रैलियां कर रहे थे।

mayawati mulayam

mayawati mulayam

अभिषेक गुप्ता.
पत्रिका इन्डेप्थ स्टोरी.
लखनऊ. नब्बेे के दशक में चुनावी नारा गूंजा था-मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जयश्रीराम। यह वह दौर था जब सपा नेता मुलायम सिंह यादव और बसपा नेता कांशीराम संयुक्त चुनावी रैलियां कर रहे थे। दोनों दिग्गज नेता एक साथ मंच शेयर कर रहे थे और एक साथ चुनावी रणनीति बना रहे थे। इसके बाद दोनों दलों में मतभेद हुए और बहुत ज्यादा दूरियां बढ़ गयीं। 28 साल बाद अब फिर मुलायम बसपा के साथ संयुक्त रैली को साझा करेंगे। अब कांशीराम तो रहे नहीं। इसलिए मुलायम के साथ मंच पर होंगी बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव। सपा-बसपा के मंच से मैनपुरी में मायावती मुलायम को जिताने की अपील करेंगी। यह संयुक्त रैली 19 अप्रेल को होगी। लेकिन, इस रैली को लेकर इस बात का संशय अभी तक बना हुआ है कि क्या मुलायम इस रैली में शिरकत करेंगे। क्योंकि मीडिया में खबरें आयी थीं कि सपा संरक्षक इस निर्णय से खुश नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- मेनका गांधी का फूंटा गुस्सा, सभा के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि फेंका माइक और गाड़ी में बैठ निकलीं वहां से

1995 में दोनों दल थे साथ-
1995 में सपा-बसपा ने यूपी विधानसभा की क्रमश: 256 और 164 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा तब109 सीट जीतने में कामयाब रही जबकि 67 सीटों पर बसपा को सफलता मिली थी। लेकिन 1995 में हुए गेस्ट हाउस कांड से दोनों पार्टियां अलग हो गईं।
मुलायम खुश नहीं-
1995 के गेस्ट हाउस कांड के बाद से सपा-बसपा में इतनी तल्खियां बढ़ गयी थीं कि दोनों ही दल एक दूसरे को अपना कट्टर प्रतिद्धंदी मानने लगे थे। इस कांड के बाद मुलायम और मायावती में कोई संवाद तो दूर, यह दोनों नेता कभी एक दूसरे के सामने भी नहीं पड़े। लेकिन अब राजनीतिक मजबूरी है कि दोनों दलों के नेता मंच साझा करने को तैयार हैं। लेकिन इस रैली को लेकर मुलायम सिंह खुश नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभी तक मुलायम सिंह यादव ने मायावती के साथ मंच को साझा करने के संबंध में कोई सहमति नहीं दी है। इससे संशय है कि इस रैली में वह पहुंचेगें भी या नहीं। इसके पहले बसपा के साथ सपा के गठबंधन पर मुलायम विरोध जता चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘अब उन्होंने (अखिलेश यादव) मायावती के साथ आधी सीटों पर गठबंधन किया है। अखिलेश ने मुझसे पूछे बिना ही बसपा से गठबंधन कर लिया। आधी सीटें देने का आधार क्या है?
akhilesh mayawati
महागठबंधन की 11 संयुक्त रैलियां-
यूपी में सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन के नेता 7 अप्रेल से 16 मई के बीच राज्य भर में 11 संयुक्त रैलियां करेंगे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह की पहली संयुक्त रैली 7 अप्रेल को सहारनपुर के देवबंद में होगी। इसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना और बिजनौर में मतदाताओं को रिझाने का लक्ष्य रखा है। अगली संयुक्त रैली 13 अप्रेल को बदायूं में व आगरा में 16 अप्रेल को होगी। इसके बाद 19 अप्रेल को मैनपुरी, रामपुर, फिरोजाबाद और कन्नौज में रैलियां होंगी। रामपुर और फिरोजाबाद में 20 अप्रेल, 25 अप्रेल को डिंपल यादव के लिए कन्नौज में तो 1 मई को अयोध्या और आजमगढ़ में 8 मई को रैली होगी। 13 मई को गोरखपुर और आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में 16 मई को संयुक्त रैली का कार्यक्रम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो