मायवाती ने एक ही झटके में सभी प्रवक्ताओं को हटाया, इन-इन नेताओं का नाम शामिल
लखनऊPublished: Mar 17, 2023 04:50:41 pm
Up Politics News: बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर पार्टी में बड़े परिवर्तन की जानकारी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी के सभी प्रवाक्ताओं को एक ही झटके में हटा दिया है।


बीएसपी प्रमुख मायावती
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने संसदीय चुनाव और निकाय चुनाव से पूर्व एक अहम फैसला लिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर पार्टी में बड़े परिवर्तन की जानकारी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा - "बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है। अतः धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।"