scriptमायावती ने किया मोदी सरकार को किया आगाह, कहा – देश पर आर्थिक मंदी का खतरा, गंभीरता से लें | mayawati statement on bjp | Patrika News

मायावती ने किया मोदी सरकार को किया आगाह, कहा – देश पर आर्थिक मंदी का खतरा, गंभीरता से लें

locationलखनऊPublished: Aug 17, 2019 12:11:31 pm

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार पर देश पर छाए मंदी के खतरे को लेकर आगाह किया और इसे गंभीरता से लेने की सलाह दी है।

lucknow

मायावती ने किया मोदी सरकार को किया आगाहस, कहा देश पर आर्थिक मंदी का खतरा, गंभीरता से लें

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार पर देश पर छाए मंदी के खतरे को लेकर आगाह किया और इसे गंभीरता से लेने की सलाह दी है। बीएसपी सुप्रीमो ने एक ट्वीट कर लिखा, “देश में व्यापक बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, अशिक्षा, स्वास्थ्य, तनाव/हिंसा आदि की चिन्ताओं के बीच अब आर्थिक मन्दी का खतरा है, जिससे देश पीड़ित है। व्यापारी वर्ग भी काफी दुःखी व परेशान है। छटनी आदि के उपायों के बाद वे आत्महत्या तक को मजबूर हो रहे हैं। केन्द्र इसे पूरी गंभीरता से ले।’

https://twitter.com/Mayawati/status/1162588049349328902?ref_src=twsrc%5Etfw

ये ट्वीट भी किये

इसी ही प्रकार सामान्य वर्ग के छात्रों के शुल्क में भी दोगुनी वृद्धि की गई है। यह अति दुर्भाग्यपूर्ण, जातिवादी व गरीब विरोधी फैसला है। CBSE इसे तुरन्त वापिस ले। बी.एस.पी. की यह माँग है। अभी हाल ही में CBSE ने 10वीं व 12वीं के लिये परीक्षा शुल्क में जो 24 गुना तक बढ़ोतरी की है, जिसके तहत् अब एस.सी.-एस.टी. छात्रों को 50 रुपये के बजाय 1200 रुपये देने होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो