लखनऊ

मायावती ने किया ट्वीट- नागरिकता संशोधन विधेयक का राज्यसभा में भी विरोध करेगी बसपा

लोकसभा में पास होने के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश कर दिया गया है।

लखनऊDec 11, 2019 / 02:56 pm

आकांक्षा सिंह

मायावती ने किया ट्वीट- नागरिकता संशोधन विधेयक का राज्यसभा में भी विरोध करेगी बसपा

लखनऊ. लोकसभा में पास होने के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश कर दिया गया है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर साफ किया है कि बसपा संशोधन विधेयक का लोकसभा की तरह राज्यसभा में विरोध करेगी। मायावती ने ट्वीट किया है कि बीएसपी का पुनः यह कहना है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पूर्णतः विभाजनकारी व असंवैधानिक है। इसकी वजह से ही बीएसपी ने लोकसभा में इसके विरोध में अपना मत दिया है और आज राज्यसभा में भी बीएसपी का यही स्टैंड रहेगा।


नागरिकता संशोधन बिल जैसे कदम ऐतिहासिक नहीं बल्कि ऐतिहासिक भूल साबित होंगे : अखिलेश यादव

लखनऊ समाजवादी पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहाकि भारतीय जनता पार्टी के सीएबी (नागरिकता संशोधन बिल) जैसे कदम ऐतिहासिक नहीं बल्कि ऐतिहासिक भूल साबित होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया। इस बिल के तहत देश में आए शरणार्थियों को मिलने वाली नागरिकता को लेकर नियम पूरी तरह से बदल जाएंगे। लोकसभा में बिल के पक्ष में 311 और विपक्ष 80 वोट पड़े। नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में बहुमत के आधार पर पास हो गया है।

Home / Lucknow / मायावती ने किया ट्वीट- नागरिकता संशोधन विधेयक का राज्यसभा में भी विरोध करेगी बसपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.