लखनऊ

मायावती का बड़ा हमला – ईवीएम में नहीं की धांधली तो गुजरात हार जाएगी भाजपा

मायावती ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में अगर ईवीएम में धांधली नहीं की गई तो बीजेपी को यहां करारी हार का सामना करना पड़ सकता है।

लखनऊDec 06, 2017 / 04:29 pm

Laxmi Narayan

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी के प्रदेश र्कायालय पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में अगर ईवीएम में धांधली नहीं की गई तो बीजेपी को यहां करारी हार का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ेंकिसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उद्यमियों का सहारा

यह भी पढ़ेंयोगी के बयान पर मायावती का पलटवार, कहा – एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी

यूपी की कानून-व्यवस्था पर उठाया सवाल
इस मौके पर मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधा। मायावती ने कहा कि बहुमत की सरकार होने के बाद भी यूपी में अपराध और कानून व्यवस्था में लापरवाही दिख रही है। मायावती ने कहा कि जनता में आक्रोश है, जिसका परिणाम सामने आने लगा है। यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री, मंत्री अपने-अपने इलाके में भी चुनाव हार गए। मेयर चुनाव में ईवीएम धांधली से पार्टी अपनी लाज बचा सकी।
यह भी पढ़ेंअफसरों से बोली लड़कियां – सर, कोचिंग जाते समय लड़के करते हैं छींटाकशी

यह भी पढ़ेंई-रिक्शा को बनाया जाये परिवहन का मुख्य साधन, प्रदूषण रोकने के साथ ही होंगे कई सामाजिक फायदे
विरोधी पार्टियों पर बाबा साहब की उपेक्षा का आरोप

मायावती ने कहा कि अगर पूना पैक्ट के लिए आमरण अंशन आदि के माध्यम से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को हर प्रकार से मजबूर न किया गया होता तो आज लोकसभा, विधानसभा, मेयर और अन्य आरक्षित सीटों पर विरोधी पार्टियों में बंधुआ मजदूर बने नेताओं की बजाए दलित और पिछड़ा वर्ग के अम्बेडकर अनुयायी चुनाव जीतते। मायावती ने कहा कि इतने महान व्यक्तित्व को विरोधी पार्टियों की सरकारों द्वारा उपेक्षा ही की गई।
यह भी पढ़ें – पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ में दहाड़ेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.