लखनऊ

मायावती ने साधा मेनका गांधी पर निशाना, वोटरों को धमकाने वाले बयान पर कही बड़ी बात

मायावती ने वोटरों को धमकाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर वोटबैंक की राजनीति करने पर भाजपा सरकरा पर कटाक्ष किया है

लखनऊApr 14, 2019 / 11:49 am

Karishma Lalwani

मायावती ने साधा मेनका गांधी पर निशाना, वोटरों को धमकाने वाले बयान पर कही बड़ी बात

लखनऊ. बहुजन साम पार्टी की प्रमुख मायावती ने वोटरों को धमकाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर वोटबैंक की राजनीति करने पर भाजपा सरकरा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा की बीजेपी नेताओं ने कालाधन, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी और किसानों को भुलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनाव में भुन्ना शुरू किया। लेकिन जब इससे भी मन नहीं भरा तो वोटरों को काम न करने की धमकी देने जैसे भाषण दिया जाता है जो कि निंदनीय है। मायावती का इशारा पीलीभीत सांसद मेनका गांधी पर है। सुलतानपुर से प्रत्याशी घोषित की गईं मेनका ने कुछ दिन पहले वहां के मुस्लिम बहुल्य इलाके तुराबखानी में मुस्लिमों को वोट के लिए धमकाने का प्रयास किया। अगर कोई मुस्लिम साथ न दे और बाद में काम के लिए किसी काम के लिए आता है, तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता। मेनका गांधी के बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

Hindi News / Lucknow / मायावती ने साधा मेनका गांधी पर निशाना, वोटरों को धमकाने वाले बयान पर कही बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.