scriptसपा जातिवाद मानसिकता वाली पार्टी, सत्ता में आने के बाद बदल जाएगा भदोही जिले का नाम: मायावती | mayawati target bjp and samajwadi party on shiromani ravidas jayanti | Patrika News

सपा जातिवाद मानसिकता वाली पार्टी, सत्ता में आने के बाद बदल जाएगा भदोही जिले का नाम: मायावती

locationलखनऊPublished: Feb 09, 2020 12:53:48 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– शिरोमणि रविदासजी की जयंती पर मायावती ने साधा सपा और भाजपा पर निशाना
– सपा को मायावती ने बताया जातिवाद मानसिकता वाली पार्टी
– मायावती ने कहा बसपा के सत्ता में आते ही बदल जाएगा भदोही जिले का नाम

सपा जातिवाद मानसिकता वाली पार्टी, सत्ता में आने के बाद बदल जाएगा भदोही जिले का नाम: मायावती

सपा जातिवाद मानसिकता वाली पार्टी, सत्ता में आने के बाद बदल जाएगा भदोही जिले का नाम: मायावती

लखनऊ. संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती (Shiromani Ravidas Jayanti) के बहाने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा। उन्होंने सपा को जातिवाद मानसिकता वाली पार्टी बताया। मायावती ने कहा कि बसपा के सत्ता में आते ही भदोही जिले के नाम बदलकर रविदासनगर कर दिया जाएगा, जिसे जातिवादी मानसिकता के चलते सपा सरकार के शासनकाल में बदल दिया गया था।
संत शिरोमणि रविदासजी की 643वीं जयंती पर मायावती ने ट्वीट किया कि ‘कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियां यहां उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के चलते सन्त गुरु रविदास जी को कभी भी मान-सम्मान नहीं देती हैं लेकिन सत्ता से बाहर होने पर फिर ये अपने स्वार्थ में इनके मन्दिरों/स्थलों आदि में जाकर किस्म-किस्म की नाटकबाजी जरूर करती है। इनसे सर्तक रहें।’ उन्होंने आगे कहा कि बीएसपी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपनी सरकार के समय में, इनको विभिन्न स्तर पर, पूरा-पूरा मान-सम्मान दिया है। जिसे भी अब विरोधी पार्टियां एक-एक करके खत्म करने में लगी है। जो अति निन्दनीय है।’
मायावती ने कहा कि संत रविदास ने अपना जीवन इन्सानियत का संदेश देने में गुज़ारा था। उनके ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ के मानवतावादी संदेश को तुच्छ राजनीति के लिए उपयोग किया जा रहा है। जबकि इसे सामाजिक सेवा और जनचेतना के प्रयोग के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिसे वर्तमान में खासकर शासक वर्ग ने भुला दिया गया है। यही कारण है कि देश विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त है। मायावती ने सपा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने सपा सरकार को जातिवादी मानसिकता वाली पार्टी बताया। मायावती ने कहा कि ब
लेनी चाहिए प्रेरणा

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि संत रविदास की जयंती पर हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए। आज के संकीर्ण और जातिवादी दौर में उनके मानवतावादी संदेश की बहुत अहमियत है। मायावती ने कहा कि सदगुरू के आदर सत्कार और उनके सम्मान को बनाए रखने के लिए बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में जो कार्य किए उसमें संत रविदास के नाम पर भदोही जिले का पुन: नामकरण, संत रविदास की जन्म नगरी वाराणसी में संत रविदास पार्क और घाट पर बने पुल की स्थापना, फैज़ाबाद में संतगुरू रविदास राजकीय महाविद्यालय का निर्माण,वाराणसी में ही संत रविदास की प्रतिमा की स्थापना, संत रविदास सम्मान पुस्कार की स्थापना शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: तराशी शिलाओं से बनकर तैयार होगा भगवान राम का भव्य मंदिर, होगा महायज्ञ, पहुंचेंगे देश-विदेश से लाखों भक्त

https://twitter.com/Mayawati/status/1226385616079736832?ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस-भाजपा नहीं देती संत रविदास को मान सम्मान

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियां यहां उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के चलते सन्त गुरु रविदास जी को कभी भी मान-सम्मान नहीं देती हैं लेकिन सत्ता से बाहर होने पर फिर ये अपने स्वार्थ में इनके मन्दिरों/स्थलों आदि में जाकर किस्म-किस्म की नाटकबाजी जरूर करती है। इनसे सर्तक रहें।’
उन्होंने आगे कहा, ‘बीएसपी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपनी सरकार के समय में, इनको विभिन्न स्तर पर, पूरा-पूरा मान-सम्मान दिया है। जिसे भी अब विरोधी पार्टियां एक-एक करके खत्म करने में लगी है। जो अति निन्दनीय है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो