scriptदिल्ली के रविदास मंदिर को लेकर हिंसा मामले पर भड़कीं मायावती, भीम आर्मी के चंद्रशेखर को घेरा, कहा- यह बसपा की परम्परा नहीं | Mayawati targets bheem army chief chandrashekhar for delhi violence | Patrika News

दिल्ली के रविदास मंदिर को लेकर हिंसा मामले पर भड़कीं मायावती, भीम आर्मी के चंद्रशेखर को घेरा, कहा- यह बसपा की परम्परा नहीं

locationलखनऊPublished: Aug 22, 2019 05:00:48 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

दिल्ली के तुलगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को लेकर हुई हिंसा मामले पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर पर साधा निशाना, कहा- कानून हाथ में लेना बसपा की परम्परा नहीं

Mayawati

मायावती और चंद्रशेखर

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने नई दिल्ली के तुगलकाबाद में हिंसा के मामले में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर (Chandra Shekhar) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बसपा (Bahujan Samaj Party) के लोगों द्वारा कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की जो परम्परा है, वह पूरी तरह से आज भी बरकरार है, जबकि दूसरी पार्टियों व संगठनों के लिए यह आम बात है। हमें अपने संतों, गुरुओं व महापुरुषों के सम्मान में बेकसूर लोगोंं को किसी भी प्रकार की तकलीफ व क्षति नहीं पहुंचानी है। इसीलिए बुधवार को दिल्ली के खासकर तुगलकाबाद क्षेत्र में जो तोड़फोड़ आदि की घटनायें घटित हुई हैं वह अनुचित हैं। उससे बसपा का कुछ भी लेना-देना नहीं है। बीएसपी संविधान व कानून का हमेशा सम्मान करती है तथा इस पार्टी का संघर्ष कानून के दायरे में ही रहकर होता है।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि लोगों को किसी भी अति दुःखद घटना के घटने के बाद अगर सरकार कहीं पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाती है तो उसका उल्लंघन नहीं करना है। साथ ही अन्य पार्टियों के नेताओं की तरह घटनास्थल पर जबर्दस्ती नहीं जाना है, ताकि सरकार को निरंकुश व द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का मौका नहीं मिल सके।
यह भी पढ़ें

संत रविदास मंदिर गिराये जाने पर भड़कीं मायावती, केंद्र और राज्य सरकार से कर दी बड़ी मांग

https://twitter.com/Mayawati/status/1164450860467810304?ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली में हुआ था बवाल
रविदास मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ बुधवार शाम को लोगों ने रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी मौजूद थे। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से दलित समुदाय के लोग सैकड़ों लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। पत्थरबाजी भी हुई। इस हिंसक प्रदर्शन में 15 पुलिसकर्मियों समेत दर्जनभर लोग जख्मी हो गए थे। इसे देखते हुए अर्धसैनिक बलों ने भी भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है।
https://twitter.com/Mayawati/status/1164450857045282816?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो